Valentine's Week Days 2023 Date Sheet: वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, यहां देखें रोज डे से लेकर किस डे तक मोहब्बत के सप्ताह की पूरी लिस्ट

Valentine's Week Days List 2023, Rose, Propose, Chocolate, Promise, Teddy, Hug and Kiss Day 2023 Date : वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में अब महज एक से दो दिन बाकी हैं। रोज डे के साथ शुरु होने वाला यह सप्ताह वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है। यही वह सप्ताह है, जब बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलती है, जो दो अधूरे लोगों को पूरा करती है। यहां आप एक क्लिक पर वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर देख सकते हैं तथा कुछ इस प्रकार मोहब्बत के इस सप्ताह को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Valentine Week Days List 2023: वैलेंटाइन डे 2023 का पूरा कैलेंडर

Valentine's Week Days List 2023, Calendar and Date Sheet: पल भर वो मुझ में ठहरे तो देर तक मैं महकूं, दो घूट पीकर उसको मैं पागलों सा बहकूं, वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत में अब मात्र एक से दो दिन बाकी हैं। प्रेमी जोड़ों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को अपने मोहब्बत का इजहार करते हैं। वर्षों से किसी की मोहब्बत में पागल आशिक अपनी मासुका से प्रेम का इजहार (Valentine Week 2023) करता है। यही वह सप्ताह है, जब बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलती है, जो दो अधूरे लोगों को पूरा करती है। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और प्यार करने वालों की सारी उम्र कम पड़ जाती है। प्यार करने वालों के लिए हर दिन उत्सव की तरह (Valentine's Week 2023 Full List) होता है। प्रेमी जोड़े अपने प्यार को जाहिर करने के लिए पूरे सप्ताह इसे अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वहीं जो लोग किसी से बेइंतहां मोहब्बत करते हैं लेकिन उसे बयां करने में डरते हैं, वो भी दिल में दबे राज को उजागर करने के लिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अपनी मोहब्बत का यकीन दिलाने के लिए प्यार का इम्तिहान (Valentine Week List) देते हैं। यह सप्ताह दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है, इसे प्यार का मौसम भी कहा जाता है। लोग जिंदगीभर एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। रोज डे के साथ शुरु होने वाला यह सप्ताह वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है। ऑरिया ऑफ जैकोबस की किताब में वेलेंटाइन वीक का जिक्र किया गया है, यह दिन रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को (Valentine Week Calender) समर्पित है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में अब महज एक से दो दिन बाकी हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए वेलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर लेकर आए हैं, यहां आप रोज डे, प्रपोज डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक की सही डेट जान सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed