Valentine Week Days List 2024: कब मनाया जाएगा वैलेंटाइन डे?- देखें वैलेंटाइन वीक 2024 की लिस्ट, कब हैंं टेडी और प्रॉमिस डे

Valentine's Week Days List 2024: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आज हग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वैलेंटाइन वीक रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और हैप्पी वैलेंटाइन्स डे के साथ खत्म होती है। यहां देखें वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट। जानें वैलेंटाइन वीक के 7 दिन कौन से होते हैं और भारत में आज कौन सा दिन है। जानें चॉकलेट डे के बाद कौन सा दिन आता है।

Valentine Week List

Valentine's Week Days List 2024, Calendar and Date Sheet: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है और 14 फरवरी को खत्म होती है। प्रेमी जोड़े साल भर इस वीक का इंतजार करते हैं। रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरो को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं वैलेंटाइन वीक में रोज डे के अलावा प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको वैलेंटाइन वीक के हर दिन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। यहां देखें वैलेंटाइन वीक कब से शुरू होता है और 2024 में क्या है वैलेंटाइन वीक का कैलेंडर। जानें आज वैलेंटाइन वीक का कौन सा दिन है भारत में। और चॉकलेट डे के बाद क्या आएगा।

All Days of Valentine Week in Hindi

valentine week calendar

7 फरवरी: Rose Day (बुधवार)

हर साल की तरह इस साल भी 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा। रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर दिल की बात कहते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि सिर्फ कपल्स ही एक दूसरे को गुलाब दें। आप अपने दोस्तों, करीबियों को भी इस दिन गुलाब भेज सकते हैं।

8 फरवरी: Propse Day (गुरुवार)

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो 8 फरवरी को कर सकते हैं।

End Of Feed