Vande Mataram Lyrics: वन्दे मातरम् के लिरिक्‍स और अर्थ - एक बार पढ़ लेंगे तो भारत माता के सम्‍मान में झुक जाएगा शीश

Vande Mataram Lyrics in Hindi (वन्दे मातरम् का अर्थ इन हिंदी): भारत मां की महिमा में लिखा गया हमारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् बहुत ही खूबी से इनकी महिमा बताता है। इसे जितनी बार भी गाएं या सुनें - ये हमें देश प्रेम की भावना से भर देता है और देश के लिए कुछ कर गुजरने को प्रेरित करता है। गणतंत्र दिवस हो या स्‍वतंत्रता दिवस - आप इन मौकों के लिए वन्दे मातरम् lyrics अर्थ सहित, वन्दे मातरम सुजलाम सुफलाम गीत का अर्थ हिंदी में देख सकते हैं।

Vande Mataram Lyrics in Hindi (वन्दे मातरम् का अर्थ इन हिंदी): भारत मां की वंदना और महिमा का बखान राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् में बखूबी जानने को मिलता है। गणतंत्र दिवस हो या स्‍वतंत्रता दिवस - ऐसे मौकों पर देशभक्‍त‍ि दिखाने और जगाने के लिए आप ये गीत प्रस्‍तुत कर सकते हैं या शुभकामना संदेश में भी भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं वन्दे मातरम् के शब्‍द लिखित में और साथ ही आप इनका अर्थ हिंदी में भी जान सकते हैं। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम को बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था और इसे पहली बार गुरु रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने गाया था। जैसे जैसे आप इसके गूढ़ भाव को जानेंगे, वैसे वैसे भारत मां को लेकर आपके मन में श्रद्धा और बढ़ती जाएगी। यहां देखें वन्दे मातरम सुजलाम सुफलाम गीत के Lyrics, बोल और वन्दे मातरम सुजलाम सुफलाम गीत का अर्थ।

Vande Mataram Lyrics in Hindi Written (वन्दे मातरम् हिंदी लिरिक्‍स)

वन्दे मातरम्।

सुजलाम् सुफलाम् मलय़जशीतलाम्,

शस्यश्यामलाम् मातरम्। वन्दे मातरम्।। 1।।

शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्,

End Of Feed