Pulav Rice Recipes: दाल चावल नहीं पसंद इस तरीके से बनाएं Rice, ये आसान रेसिपीज कर देंगी मूडी बच्चों को भी खुश

Indian Recipes, Vegetarian, Rice Recipes In Hindi: अगर आपके बच्चे दाल चावल खाने में नखरे दिखा रहे तो आप चावल से कुछ अलग तरीके की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इसे देखते ही बच्चे अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और मजे से खाएंगे भी। यहां देखिए 3 डिफरेंट स्टाइल चावल बनाने की आसान सी रेसिपी।

Veg recipes indian in hindi pulav recipes tasty rice recipes

Indian Recipes, Vegetarian, Rice Recipes In Hindi: बच्चे हमेशा जंकफूड और नूडल्स प्रेमी होते हैं। दाल चावल तो जैसे उनके लिए आफत ही होती है। ऐसे में बच्चों को खाना खिलाना पेरेंट्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है। अगर आपके बच्चे भी चावल और दाल वगैरह खाने में आनाकानी करते हैं तो आप सिंपल चावल बनाने (Recipes in Hindi) के बजाय चावल को कुछ अलग तरीके से ट्राई कर सकते हैं। फ्राइड राइस, वेज बिरयानी, सोया पुलाव (Pulav Recipes) कैप्सिकम राइस जैसे अन्य कई तरीके हैं जिसे बनाकर आप अपने बच्चों को (veg recipes Indian) आराम से खिला सकती हैं। यकीनन, इसे टेबल पर देखते ही बच्चे खुश हो जाएंगे और मजे से खाएंगे भी। तो चलिए जानते हैं चावल की कुछ हटके रेसिपी इन हिंदी।

1. सोयाबीन पुलाव आवश्यक सामग्री, Soya Chunks Pulao Ingredients1/2 कप बासमती चावल (लंबे दाने वाले चावल)

1/2 कप सोया चंक्स

1/4 कप बारीक कटा हुआ गाजर

1/4 कप हरी मटर के दाने (ताजा या फ्रोजन)

1/2 टीस्पून जीरा

तेज पत्ता का 1 छोटा टुकड़ा

2-3 काली मिर्च

दालचीनी का 1 छोटा टुकड़ा

2-3 लौंग

1 मध्यम प्याज, बारीक कटा हुआ

1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, वैकल्पिक

End Of Feed