Vegan Leather: मशरूम से बनेगा ग्रीन लैदर, ये है इसकी खासियत, आप भी जानिए इसके बारे में सबकुछ

Vegan Leather: आपने कई तरह के लेदर के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी मशरूम से बने लेदर के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो आज जाने कि क्या है मशरूम लेदर और इसे कैसे तैयार किया जाता है, ताकि आप भी इसको इस्तेमाल कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें।

मशरूम से बनेगा ग्रीन लैदर

मुख्य बातें
  • जैकेट बनाने के लिए इस्तेमाल होगा मशरूम लेदर
  • पर्यावरण को बचाने के लिए तैयार किया गया मशरूम लेदर
  • फैशन ट्रेंड बनेंगे मशरूम लेदर से बने प्रॉडक्ट

Vegan Leather: मशरूम को आपने ज्यादातर खाने में इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अब इससे लेदर भी बनना तैयार हो गया है। जी हां, अब इससे वीगन लेदर तैयार किया जा रहा है। जिसको मशरूम से बनाया जाएगा। लेकिन ये बिल्कुल एनिमल लेदर की तरह दिखाई देगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे जानवरों को बचाया जा सकता है।जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा अगर आप वीगन चीजें पसंद करते हैं तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट है।

सैन-फ्रांसिस्को की कंपनी में तैयार किया जाता है लेदर

मशरूम के इस खास मैटेरियल को सैन-फ्रांसिस्को का बायोमैटेरियल कंपनी द्वारा तैयार किया जाएगा। इसमें बहुत कम लागत लगती है। इसकी खास बात ये है कि ये बिल्कुल एनिमल लेदर की तरह दिखाई देता है। इसको बनाने के लिए ट्यूब आकार वाले फिलामेंट वाले मशरूम का इस्तेमाल होता है। कंपनी का कहना है कि इससे जो लेदर तैयार किया जाएगा वो बिल्कुल असली दिखाई देगा। जिसके कारण कोई भी इसमें फर्क नहीं कर पाएगा।

मशरूम का लेदर तैयार

मशरूम लेदर बनाने के लिए सबसे पहले इन्हें छोटी-छोटी ट्रे में उगाया जाता है। उसके बाद मशीन के जरिए इसका रेशा निकाला जाता है। जिसकी सफाई की जाती है। उसके बाद मशीन के जरिए लेदर को तैयार किया जाता है। लेदर तैयार होने के बाद ही इससे जैकेट या हैंडबैग बनाए जाते हैं। इसमें कई तरह के प्रिंट और कलर भी दिए जाते हैं।

End Of Feed