चेहरे पर लाना चाहती हैं शीशे जैसी चमक, तो इन सब्जियों से बनाकर लगा लें फेस मास्क, हफ्ते भर में मिलेगा नूरानी चेहरा
चेहरे पर लाना चाहती हैं शीशे जैसी चमक, तो इन सब्जियों से बनाकर लगा लें फेस मास्क, हफ्ते भर में मिलेगा नूरानी चेहराग्लोइंग स्किन की चाहत भला किसे नहीं होगी। इसके लिए महिलाएं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। हालांकि ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन खराब हो जाती है क्योंकि इसमें कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं।
Vegetable Face Masks
चेहरे पर लाना चाहती हैं शीशे जैसी चमक, तो इन सब्जियों से बनाकर लगा लें फेस मास्क, हफ्ते भर में मिलेगा नूरानी चेहरा
ग्लोइंग स्किन की चाहत भला किसे नहीं होगी। इसके लिए महिलाएं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। हालांकि ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन खराब हो जाती है क्योंकि इसमें कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं। ऐसे में स्किन की सही देखभाल के लिए आप सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्जियों से बने फेस मास्क से त्वचा को विटामिन, खनिज, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं। चेहरे को बेदाग, पिंपल्स फ्री और स्किन को नमी देने, निखारने और चमकदार बनाने के लिए सब्जियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर सब्जियों से फेस बनाने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
सब्जियों से बने फेस मास्क - Vegetable Face Masks
आलू का फेस मास्क
आलू का फेस पैक बनाने के लिए आलू को घिसकर उसका रस निकाल लें। फिर इस रस में एक चम्मच बेसन, बादाम के तेल की 2 बूंदे और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस फेस मास्क को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर ग्लो दिखेगा।
टमाटर का फेस मास्क
चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए टमाटर का फेस पैक लगा सकते हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे से एक्सेस ऑयल को भी कम किया जा सकता है। फेस मास्क बनाने के लिए एक टमाटर का गूदा निकाल लें। इसमें एक चम्मच बेसन और एक चम्मच ही नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। चेहरा चमक जाता है।
खीरे का फेस मास्क
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप खीरे का फेस पैक भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस मास्क बनाने के लिए आधा खीरा लें और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर चेहरा धो लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited