Vidya Balan Jhumke: विद्या बालन के ये झुमके जीत लेंगे आपका दिल, फॉलो करें ये शानदार ट्रेंड्स

Vidya Balan:विद्या बालन ने अपनी अदाकारी और यूनिक फैशन सेंस के लिए फैंस के लिए दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई है। विद्या बालन गहने पहनने की काफी शौकीन हैं। खासकर झुमके उनके परिधान का एक अहम हिस्सा हैं। बता दें कि विद्या ज्वेलरी ब्रांड सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

vidya balan.

सिंपल लुक में दिखना है स्टाइलिश तो पहनें विद्या बालन के जैसे झुमके

मुख्य बातें
  • इंडियन लुक और यूनिक फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं विद्या बालन
  • विद्या भारतीय गहनों का काफी शौक रखती हैं
  • एक्ट्रेस को झुमके पहनना काफी पसंद हैं

Vidya Balan: बॉलीवुड की जानीमानी विद्या बालन अपने इंडियन ट्रेडिशनल अंदाज के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। विद्या झुमकों की बहुत बड़ी दीवानी हैं। मीडिया के सामने भी अभिनेत्री कई बार अपने झुमकों के क्रेज को लेकर खुलकर बातचीत भी करती नजर आई हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि उन्हें झुमके इतने पसंद हैं कि वो इन्हें खरीदने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं। यहां तक कि उन्होंने ट्रेन में बिकने वाले 5 रूपये के सस्ते झुमकों को भी खरीदकर पहना है। विद्या बालन खुद को पारंपरिक गहनों की बहुत बड़ी प्रशंसक बताती हैं।

बेहतरीन अदाकारा का कहना है कि उन्होंने हर तरह के झुमके पहनें और उनके पास बचपन में पहली बार पहनाई गईं कान की बालियां भी काफी जतन से रखी हुई हैं और जब उन्हें कुछ और पहनने का मन नहीं करता है, तो वो उन्हें पहनती हैं। वो बताती हैं कि एग्जीबिशन में भी उन्हें झुमके खरीदने का काफी शौक रहा है।

सोने के झुमके-

देसी अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन को भारतीय अंदाज में सजना-संवरना और गहने पहने बेहद पसंद हैं। कई बार उन्हें सोने के बड़े-बड़े झुमकों में भी देखा गया है, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ बड़े स्टाइलिश भी दिखाई देते हैं। तो आप भी गोल्ड झुमकों को जरूर ट्राई करें।

साड़ी से मैचिंग झुमके-

अगर आप भी अपनी ड्रेस से मैच करते हुए झुमके पहनने की शौकीन हैं तो आप भी विद्या बालन के इस ट्रेंडी झुमके को फॉलो कर सकती हैं। जो आपको जरूर पसंद आएंगे। अगर आप अगली अपने लिए झुमके खरीदने जाएं तो ऐसा स्टाइल जरूर ट्राई करें।

टीके से मैचिंग करते झुमके-

आप देख सकते हैं कि अदाकारा ने अपने मांग टीके से मैचिंग करते हुए झुमके कैरी किये हैं, जो उन परबेहद खूबसूरत लग रहे हैं। अगर आप भी शादी या किसी फंक्शंस में मैचिंग के गहने पहनना पसंद करती हैं तो विद्या बालन के ये ईयर रिंग्स ट्राई कर सकते हैं।

New Year Party 2023: आपके आसपास कहां हो रही न्यू ईयर की पार्टी, एक मिनट में ऐसे जानें लोकेशन

नेकपीस और गोल्डन झुमके-

विदया बालन को अपने कई बार ट्रेडिशनल ज्वेलरी में देखा होगा और उनका ये लुक काफी सूट भी करता है उनपर, आप भी साड़ी पर टेम्पल लुक वाली ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन सकते हैं।

गहनो के साथ-साथ विद्या अपनी गॉर्जियस साड़ी की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वहीं उनके मैचिंग गहनों के क्या कहने। जरूरी नहीं है कि झुमकों को केवल साड़ी या सूट के साथ ही पहना जाए, बल्कि ये वेस्टर्न वेयर के साथ भी काफी ट्रेंडी और आकर्षक नजर आते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited