Vijay Diwas Quotes In Hindi: शान से दीजिए अपनों को विजय दिवस की बधाइयां, गर्व महसूस करेंगे आप

16 December Vijay Diwas 2022: हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह वह दिन है जब साल 1971 में भारत के वीर सैनिकों के सामने पाकिस्‍तान के 93 हजार सैनिकों ने हथियार डाल दिए थे। इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये कोट्स व संदेश भेजकर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

vijay diwas.

विजय दिवस पर इन कोट्स से दें वीर जवानों से श्रद्धांजलि

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 16 दिसंबर को ही पाकिस्‍तान के 93 हजार सैनिकों ने किया था सरेंडर
  • वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान की हुई थी शर्मनाक हार
  • इस युद्ध में पाकिस्‍तान हुआ विभाजित, बांग्‍लादेश बना नया देश

16 december vijay diwas 2022: भारत से जब भी कोई देश टकराया है, तब-तब हमारे वीर सैनिकों के शौर्य ने दुश्मन देश को हार का मुंह दिखाया हैै। इनमें से एक है भारत-पाकिस्तान के बीच हुई वर्ष 1971 की जंग। इस युद्ध में देश के सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता से हमारा इतिहास ओत-प्रोत है। इस युद्ध में जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1971 में हुए इस घमासान युद्ध को अब आधी सदी बीत चुका है, लेकिन इसकी यादें आज भी पाकिस्‍तान के मन में सिहरन व खौफ पैदा कर देती है।

इसका सबसे बड़ा कारण है 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों का एकसाथ भारत के बहादुर सैनिकों के सामने सरेंडर करना। यह पूरी दुनिया में किसी देश के सबसे ज्‍यादा सैनिकों द्वारा किया गया सरेंडर है। पाकिस्‍तान की इस हार के बाद ही बांग्‍लादेश का जन्‍म हुआ था। इसके बाद से ही हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस विजय दिवस पर आप भी इन कोट्स व संदेशों को अपने परिचितों, दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजकर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

देश पर उनकी शहादत का कर्ज उधार है

आप और हम इसलिए खुशहाल हैं क्योंकि

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब आंख खुले तो धरती भारत की हो

जब आंख बंद हो तो यादें भारत हिन्दुस्तान की हो

हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं लेकिन

मरते वक्त मिट्टी भारत की हो

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ झुकर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब हैं वो जिनका

खून देश के काम आता है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Advance Merry Christmas 2022: करीबी दोस्तों को सबसे पहले दें क्रिसमस डे की बधाई, इन खास मैसेज से कहें Merry Christmas

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए

बस अमन से भरा ये वतन चाहिए

जब तक जिंदा हूं मातृभूमि का रहूं

और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भरी जवानी में मां के चरणों में,

कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,

रहेंगे हमारे दिलों में वो,

शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम खून से लिखेंगे कहानी वतन मेरे

करें कुर्बान तुझपर ये जवानी वतन मेरे

दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा है

हमारे हौसले पा जाये मानी वतन मेरे

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ऊपर दिए इन शानदार कोट्स, शायरी व मैसेजेस के जरिए आप अपनों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited