Vijay Diwas Quotes In Hindi: शान से दीजिए अपनों को विजय दिवस की बधाइयां, गर्व महसूस करेंगे आप

16 December Vijay Diwas 2022: हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह वह दिन है जब साल 1971 में भारत के वीर सैनिकों के सामने पाकिस्‍तान के 93 हजार सैनिकों ने हथियार डाल दिए थे। इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये कोट्स व संदेश भेजकर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

विजय दिवस पर इन कोट्स से दें वीर जवानों से श्रद्धांजलि

मुख्य बातें
  • 16 दिसंबर को ही पाकिस्‍तान के 93 हजार सैनिकों ने किया था सरेंडर
  • वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान की हुई थी शर्मनाक हार
  • इस युद्ध में पाकिस्‍तान हुआ विभाजित, बांग्‍लादेश बना नया देश

16 december vijay diwas 2022: भारत से जब भी कोई देश टकराया है, तब-तब हमारे वीर सैनिकों के शौर्य ने दुश्मन देश को हार का मुंह दिखाया हैै। इनमें से एक है भारत-पाकिस्तान के बीच हुई वर्ष 1971 की जंग। इस युद्ध में देश के सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता से हमारा इतिहास ओत-प्रोत है। इस युद्ध में जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1971 में हुए इस घमासान युद्ध को अब आधी सदी बीत चुका है, लेकिन इसकी यादें आज भी पाकिस्‍तान के मन में सिहरन व खौफ पैदा कर देती है।

इसका सबसे बड़ा कारण है 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों का एकसाथ भारत के बहादुर सैनिकों के सामने सरेंडर करना। यह पूरी दुनिया में किसी देश के सबसे ज्‍यादा सैनिकों द्वारा किया गया सरेंडर है। पाकिस्‍तान की इस हार के बाद ही बांग्‍लादेश का जन्‍म हुआ था। इसके बाद से ही हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस विजय दिवस पर आप भी इन कोट्स व संदेशों को अपने परिचितों, दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजकर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

End Of Feed