Vikas Divyakirti Shayari in hindi: शेरो-शायरी का भी खूब शौक रखते हैं विकास दिव्यकीर्ति सर, हिंदी में पढ़ें उनकी 10 पसंदीदा शायरियां..

Vikas Divyakirti Shayari in hindi (विकास दिव्यकीर्ति शायरी इन हिंदी): दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर वाले विकास दिव्यकीर्ति सर को शेरो-शायरी तो कविता पाठ का भी खूब शौक है। अगर आप भी शायरी पढ़ना पसंद करते हैं, तो विकास सर की ये 10 पंसदीदा शायरियां आपका मन भी छू जाएंगी। देखें हिंदी शायरी, विकास दिव्यकीर्ति मोटिवेशनल शायरी ऑन जिंदगी।

Vikas Divyakirti shayari in hindi, shayari on zindagi, Love motivational shayari

Drishti IAS Coaching Vikas Divyakirti shayari in hindi

Vikas Divyakirti Shayari in hindi (विकास दिव्यकीर्ति शायरी इन हिंदी): उसूलों पर जो आंच आए जो टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है.. दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर वाले विकास दिव्यकीर्ति सर का पढ़ाने का तरीका जिंदगी में ऊर्जा तो नई सुनहरी किरण भरती ऐसी ही शायरियों से लबरेज है। अक्सर ही विकास सर अपने सेशन्स में शेरो शायरी का सहारा लेकर जिंदगी की बड़ी बड़ी उलझनों को आसान शब्दों में पीरोकर पेश करते हैं। तो अगर आप भी विकास सर जैसे शायरियों के शौकीन हैं, तो आपको भी उनकी ये पसंदीदा शायरियां खूब भाएंगी। देखें विकास दिव्यकीर्ति शायरी इन हिंदी, जिंदगी पर शायरी, लव रोमांटिक शायरी, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी।

विकास दिव्यकीर्ति सर शायरी इन हिंदी, Dr. Vikas Divyakirti shayari in hindi

1. दुनिया जिसे कहते हैं वो जादू का खिलौना है,

जो मिल गया वो मिट्टी है जो न मिला वो सोना है।

2. डिग्रियां तो तालीम के खर्चे की रसीदें हैं,

इल्म वो है.. जो आपके किरदार में झलकता है..

3. जो खानदानी रईस होते हैं, मिजाज रखते हैं नर्म अपना..

तुम्हारा लहजा बता रहा है, अभी ये दौलत नई-नई है..

ज़रा सा कुदरत ने क्या नवाजा, के आकर बैठे हो पहले सफ में..

अभी से उठने लगे हवा में.. अभी तो शोहरत नई नई है..

Best Hindi Shayari Love, Motivational Quotes shayari

4. अगर वो पूछ ले हम से तुम्हे किस बात का गम है,

तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ ले हमसे।

5. अगर कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति अपने ज्ञान की वजह से अहंकार में चूर हो जाए,

तो मान लीजिये की वो पढ़ा लिखा नहीं है..

6. तार्रुफ रोग बन जाए, तो उसको भूलना बेहतर,

ताल्लुक बोझ बन जाए, तो उसको तोड़ना अच्छा..

वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुम्किन,

उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा..

Shayari on Zindagi in hindi

7. क्यों डरे ज़िंदगी में ये सोचकर कि क्या होगा..

कुछ न होगा तो मेरे यार तज़ुर्बा होगा

8. कुछ देर की ख़ामोशी है अब शोर आएगा,

तुम्हारा वक्त आया है हमारा दौर आएगा।

9. आईने की तरह होती है जिंदगी..

आप मुस्कुरा कर तो देखिए, वो भी मुस्कुरा देगी..

10. जो आपको नहीं मिलेगा वो हमेशा आपको बड़ा दिखेगा.. और जो नहीं मिलेगा वो हमेशा छोटा ही दिखेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images Quotes गीता जयंती आज दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश कोट्स और गीता से सार हिंदी में

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में

Majrooh Sultanpuri Shayari निकल के हम तिरी महफ़िल से राह भूल गएदिल के सारे तार छेड़ देंगे मजरूह सुल्तानपुरी के ये 21 शेर

Majrooh Sultanpuri Shayari: निकल के हम तिरी महफ़िल से राह भूल गए..दिल के सारे तार छेड़ देंगे मजरूह सुल्तानपुरी के ये 21 शेर

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited