Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से किया 'किनारा', जानिए कब और क्यों काम से ब्रेक लेना जरूरी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Vikrant Massey Career Break: विक्रांत मैसी फिल्मों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर... और एक एक्टर के तौर पर भी।
Vikrant Massey Quits Acting
Vikrant Messy Career Break, Retirement: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार विक्रांत मैसी ने अपने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है। करियर में बुलंदियों का आसमान छू रहे विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को बताया है कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। आखिरी बार वह 2025 में मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब उनका सारा फोकस एक अच्छा पिता, पति और बेटा बनने पर रहेगा।
विक्रांत मैसी का सोशल मीडिया पोस्ट
हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
विक्रांत के इस फैसले पर जहां उनके फैंस निराश हैं वहीं बहुत से लोगों का ये मानना है कि काम से लंबा ब्रेक लेना बहुत जरूरी है। ऐसे लोग विक्रांत के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि हर इंसान को अपनी लाइफ और करियर में बराबर समय पर ब्रेक लेते रहना चाहिए। इसके पीछे कई वाजिब कारण और फायदे हैं।
क्या होता हौ करियर से ब्रेक लेना
सब्बेटिकल का मतलब होता है काम या फिर करियर से ब्रेक लेना। यह एक ऐसा वक्त होता है जब आप पर किसी तरह का कोई काम का प्रेशर नहीं होता, यह पूरा वक्त सिर्फ आपका होता है। आप इस टाइम को अपने हिसाब से अपने लिए जीते हैं।
क्यों जरूरी है करियर से ब्रेक लेना
करियर ब्रेक लेना हमारे लिए काफी सकारात्मक होता है। दरअसल इससे हमारा मन पहले से ज्यादा शांत हो जाता है। हमारे चीजों का आंकलन सही से कर पाते हैं। फैसले लेने में गलती नहीं करते। कई सवालों के जवाब आपको खुद मिल जाते हैं कि हम जो कर रहे थे वो हमारे लिए कितना फायदेमंद है।
काम से ब्रेक लेने के फायदे
चीजों को देखना का हमारा नजरिया बदल जाता है। हम हर बात को पूरी गहराई से सोच पाते हैं। हमारे काम का प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। आप जब ब्रेक से लौटते हैं तो हर काम को डबल ऊर्जा के साथ कर पाते हैं। लगातार एक ही काम करने से आप तनाव के शिकार हो जाते हैं। तनाव बढ़ने से क्रोनिक स्ट्रेस और बर्नआउट जैसी समस्याएं होती हैं। ब्रेक लेने से इन चीजों से बचा जा सकता है।
करियर से ब्रेक लेने से हमारा भावनात्मक स्वास्थ्य संतुलित होता है। काम को करने का मनोबल भी बढ़ता है। आप ब्रेक लेकर रोजमर्रा के तनाव, अनिद्रा और बोरिंग लाइफ से छुटकारा पा सकते हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आजकल हर इंसान की जिंदगी में चिंता और परेशानियां बेहद आम हो चुकी हैं। हम जब तक जिंदा हैं ये हमारे साथ रहती हैं। लोग इसमें इस कदर डूबते हैं कि वह खुद को भूल जाते हैं। खुद को भूल जाना, कई तरह की परेशानियों को निमंत्रण है।
गलत सोचते हैं लोग
कुछ लोग करियर ब्रेक लेने से डरते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें ये फिजूल लगता है। वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि ऐसा करके वह अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। ये दोनों ही तरह की सोच सरासर गलत है। करियर ब्रेक लेकर आपका वक्त बर्बाद नहीं होगा बल्कि आप दोगुनी ताकत के साथ वापस आते हैं।
कब लें काम से ब्रेक
हमारा शरीर, मन और दिनचर्या इस बाता का इशारा कर देती है कि अब हमें काम से ब्रेक लेना है। ऐइए जानते हैं किन हालातों में आपको ये समझ लेना चाहिए कि बस अब वक्त आ गया है कि हम अपने लिए फिर से सोचें:
- खान-पान की आदतों में बदलाव होना
- काम के प्रति संशय
- एकाग्रता में कमी
- बार-बार बीमार पड़ना
- ऊर्जा की कमी होना
- प्रेरणा की कमी होना
- निराशा
- काम पर ख़राब प्रदर्शन
- नींद खराब होना
- तनाव से निपटने के लिए नशीली दवाओं या शराब का उपयोग करना
- दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों से दूरी बनाना
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिख रहे हैं तो आप समझ जाएं कि आपको अपने लिए नए सिरे से सोचना है। इसके लिए आप जो कर रहे हैं उससे ब्रेक लेना होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इनमें से कई लक्षण अवसाद या चिंता जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के लक्षण भी हो सकते हैं। यदि ब्रेक लेने के बाद भी ये लक्षण बने रहते हैं तो अपने डॉक्टर या मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से बात करें।
और अंत में एक जरूरी बात
तनाव दूर करने के लिए हर किसी को समय-समय पर ब्रेक की जरूरत होती है। यहां तक कि अगर आप बड़ी छुट्टियां नहीं ले सकते हैं तो कुछ दिनों का ही छोटा सा ब्रेक जरूर लें। यह आपको स्वस्थ और तरोताजा महसूस कराने का रामबाण इलाज हो सकता है। आपको रोजमर्रा के काम में भी दिन भर में समय-समय पर छोटे-छोटे ब्रेक लेना भी आवश्यक है। आप मशीन ना बनें। काम के बीच-बीच में आप खुद को थोड़ा सा रिलैक्स करने का मौका दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Ahmad Faraz Shayari: अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिले.., मोहब्बत की दुनिया में मिसाल बन चुके हैं अहमद फ़राज़ के ये 21 मशहूर शेर
गंजी खोपड़ी पर भी उग आएंगे नए बाल, बस इस तरह करें मेथी दाने का इस्तेमाल
रात को सोने से पहले इस तरह जरूर करें स्किन की देखभाल, सुबह दिखेगा रेडिएंट ग्लो
सर्दी का स्वाद: दो की जगह चार पराठे खाओगे जब घर पर ऐसे दही मिर्च फ्राई बनाओगे, जानें राजस्थानी Dahi Mirch Fry की आसान रेसिपी
Funny Sunday jokes: रविवार का दिन चिप्स के पैकेट की तरह होता है... इन जोक्स के साथ करें दिन की शुरुआत, संडे बनेगा फन डे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited