Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से किया 'किनारा', जानिए कब और क्यों काम से ब्रेक लेना जरूरी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Vikrant Massey Career Break: विक्रांत मैसी फिल्मों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर... और एक एक्टर के तौर पर भी।

Vikrant Massey Quits Acting

Vikrant Messy Career Break, Retirement: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार विक्रांत मैसी ने अपने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है। करियर में बुलंदियों का आसमान छू रहे विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को बताया है कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। आखिरी बार वह 2025 में मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब उनका सारा फोकस एक अच्छा पिता, पति और बेटा बनने पर रहेगा।

विक्रांत मैसी का सोशल मीडिया पोस्ट

हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

विक्रांत के इस फैसले पर जहां उनके फैंस निराश हैं वहीं बहुत से लोगों का ये मानना है कि काम से लंबा ब्रेक लेना बहुत जरूरी है। ऐसे लोग विक्रांत के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि हर इंसान को अपनी लाइफ और करियर में बराबर समय पर ब्रेक लेते रहना चाहिए। इसके पीछे कई वाजिब कारण और फायदे हैं।

End Of Feed