Santa Banta Jokes: हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे संता-बंता के ये मजेदार जोक्स, करीबियों और दोस्तों संग शेयर करने पर हो जाएंगे मजबूर

Santa Banta Jokes in Hindi: किसी के दुखी चेहरे पर अगर आपको हंसी लानी है तो आप जोक्स सुनाकर या भेजकर ये काम कर सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ संता बंता के कुछ मजेदार जोक्स शेयर कर रहे हैं।

Santa Banta Jokes in Hindi, Jokes in Hindi, Jokes

Santa Banta Jokes: संता-बंता के मजेदार जोक्स।

Santa Banta Jokes in Hindi: आज की भागदौड़ की इस लाइफ में हर शख्स कहीं न कहीं बिजी है। कई शख्स तो ऐसे भी हैं, जो किसी दुख, दर्द, तनाव में जी रहे हैं। उनके चेहरे पर तो खुशी हैं ही नहीं। अगर आप उनके चेहरे पर खुशी ले आएं तो ये दवा से भी ज्यादा असरदार है। आप उन्हें हंसाने के लिए मजेदार चुटकलों (Jokes) का सहारा ले सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ संता बंता के मजेदार जोक्स (Santa Banta Jokes) शेयर कर रहे हैं, जो आपको हंसाने पर मजबूर कर देंगे। आप इन मजेदार जोक्स को अपने करीबियों और दोस्तों संग शेयर कर उनके चेहरे पर भी खुशी लाने का कारण बन सकते हैं।

हिंदी में संता बंता के जोक्स (Santa Banta Jokes in Hindi)

1. संता : भाई लड़की में सबसे पहले क्या देखते हो?

बंता : पैर देखता हुं, भाई कही उल्टे तो नही है।

2. संता : यार बंता ये क्रश क्या होता है?

बंता : जो प्यार अपनी औकात से भी बाहर का होता है ना, उसे क्रश कहते है।

3. संता : रात को एक आदमी ने चाकू देखा कर लूट लिया

बंता : लेकिन तुम्हारे पास तो हमेशा पिस्तौल होती है न

संता : वो मैंने छुपा ली वरना वह उसे भी ले जाते

4. संता : ओ , लड़की देख , कितनी सोहनी है

बंता : मुझे तो उसका नाम भी पता है

संता : क्या नाम है

बंता : मैं बैंक गया था , वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी , नेमप्लेट पे लिखा था : चालु खाता

5. संता अपने दोस्त को समझा रहा था…

जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…

जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…

और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं!!!

6. संता – यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक मैं नहीं जा सका

बंता – ऐसा क्यों?

संता – क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी

बंता – इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब

संता – अरे बैंक में लिखा था “हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते है”

7. संता – मैं बड़ी दुविधा में फंस गया हूं यार

बंता – वह कैसे?

संता – साला बीवी के मेकअप का कर्जा बर्दाश्त नहीं होता और मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती।

8. संता : यार बता I Am Going का मतलब क्या होता है?

बंता : मैं जा रहा हूं।संता: ऐसे कैसे जाओगे,

मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं,

सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।

9. संता :- लगता है

लोग आज कल मुझे भगवान मानने लगे हैं

बंता :- तुम्हें कैसे पता??

संता :- जब आज सुबह पार्क में घूमने गया तो लोग बोले-

“हे भगवान तू फिर आ गया”

10. संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया

संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ

बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?

संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे

जोर से डंडा मार दिया था

बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी

संता – नहीं बच गयी

और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited