Virat Kohli Restaurant: अंदर से ऐसा दिखता है विराट कोहली का रेस्टोरेंट.. खाने का मैन्यू भी है कमाल, चटोरे देख लें पूरी लिस्ट

Virat Kohli Restaurant (विराट कोहली रेस्टोरेंट): भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही देश के कई हिस्सों में अपने शानदार रेस्टोरेंट्स की चेन शुरू की है। विराट के रेस्टोरेंट के मैन्यू के साथ इंटीरियर भी कमाल है, देखें विराट कोहली रेस्टोरेंट मैन्यू, विराट कोहली का रेस्टोरेंट कहां है, विराट कोहली रेस्टोरेंट फोटोज।

Virat kohli Restaurant one 8 commune menu full list

Virat Kohli Restaurant (विराट कोहली रेस्टोरेंट): इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही अपनी रेस्टोरेंट चेन शुरू की है। विराट ने One 8 Commune नाम से देश के करीब 8 बड़े शहरों में बेहतरीन रेस्टोरेंट्स खोले हैं, जिनका खाना तो इंटीरियर वाकई देखने लायक है। विराट के रेस्टोरेंट्स कम रेस्ट्रो बार की तारीफ हर जगह जोरो पर होती है, लजीज स्वाद तो ग्लोबल मैन्यू का लुत्फ उठाने के लिए आप भी विराट के रेस्टोरेंट्स विजिट कर सकते हैं। वन 8 कम्यून मुंबई, पूणे, हैदराबाद, बैंगलोर, दिल्ली, कोलकाता जैसी जगहों पर काफी पॉपुलर हो रहा है। यहां देखें विराट कोहली का रेस्टोरेंट मैन्यू -

Virat Kohli Mumbai Restaurant Menuविराट का मुंबई वाले रेस्टोरेंट खास इंटीरियर और फुड मैन्यू के मामले में कमाल है। फिल्मी विराट के इस रेस्टोरेंट आउटलेट को खास एक्टर किशोर कुमार जी के पुराने घर की जगह पर बनाया है। इस रेस्टोरेंट में आपको एशियन, इटैलियन, नॉर्थ इंडियन तो मैडिटेरेनियन क्यूजिन्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है। अपने रेस्टोरेंट की मुंबई वाली आउटलेट पर विराट को ये वाली डिशेज खूब अच्छी लगती है। और लोग स्पेशली यहां आकर विराट की फेवरेट डिशेज चखकर देखते हैं।

Virat Kohli Restaurant Favorite's

Virat Kohli Hyderabad Restaurant Menu

बेहतरीन इंटीरियर वाले विराट के हैदराबाद वाले रेस्टोरेंट में भी आपको स्वाद का खजाना मिलेगा। हैदराबाद वाली आउटलेट का ग्लोबल मैन्यू चटोरो के बीच और ज्यादा पॉपुलर है। जहां पर विराट के फेवरेट्स भी शामिल हैं। हैदराबाद वाले मैन्यू में खास मसालों का तड़का लगता है, चिकन, प्रॉन्स और पनीर वाली डिशेज यहां कि मस्ट ट्राई डिशेज हैं।

Keema Ghotala

इसी के साथ साथ अगर आप भी इस रेस्टोरेंट में विजट कर रहे हैं, हैरदाबादी खट्टी दाल, अंडा कीमा पाव, हलीम आदि ट्राई करना तो बनता ही है।

End Of Feed