Voting Shayari: चुनाव का मौसम, नेताओं के वादे और ये शेर.. देखें चुनाव पर शायरी हिंदी में, दोस्तों के साथ शेयर करें वोटिंग पर शायरी
Voting Shayari in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 का मौसम है। आज चौथे चरण का मतदान होने वाला है। ऐसे में देश के मतदाताओं के लिए हम कुछ मजेदार शायरी लेकर आए हैं, जिसे पढ़ना आपके लिए भी मजेदार होने वाला है।
Voting Shayari In Hindi Chunav Par Shayari
Voting Shayari in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण में देशभर की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता करने वाली है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज कराएं। पीएम ने खासकर उन युवाओं से वोट देने की अपील की है जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी मजेदार चुनाव की शायरियां (Voting Shayari) लेकर आए हैं जो न सिर्फ सभी मतदाताओं को वोटिंग के लिए मोटिवेट करेंगी बल्कि आपको भी हंसाकर लोट-पोट करेंगी।
Voting Shayari in Hindi (वोटिंग पर शायरी, चुनाव की शायरी) -
- डरो नहीं, झिझको नहीं, रहे प्रशासन संग।
अच्छा प्रत्याशी चुनो, लोकतंत्र के अंग।।
- अब आलस को त्यागिए,चलो बूथ परआज।
निर्भय हो मतदान कर, लोकतंत्र के काज।।
- सही करो मतदान तो, हो उत्तम सरकार।
मन का प्रत्याशी चुनो,मत दे कर हर बार।।
Chunav par Shayari Hindi mein
- निष्पक्षी मतदान से, हो चुनाव हर बार।
अच्छे नेता जीतकर, बने भली सरकार।।
- मन से जो मतदान हो ,हो अच्छी सरकार।
कर चुनाव सरकार का,सुख से जीवन सार।।
- सब को प्रेरित कर चलो,करना है मतदान।
मत के बल सरकार है, लोकतंत्र की शान।।
- जागरूक होकर करो,मतदाता मतदान।
राजधर्म निर्वाह को, करिये ये शुभदान।।
Lok Sabha General Elections 2024 Shayari Status
- पहचान पत्र साथ ले, जाना देने वोट।
आना नहीं है लोभ में,भय दारू या नोट।।
- सब कामों को छोड़कर,करना है यह काम।
एक दिवस मतदान का,बाकी दिन आराम।।
- ई. वी. एम. मशीन से , करना है मतदान।
यह अपना अधिकार है,इसको सब ले जान।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited