Teej Vrat dosa recipe: व्रत में बनाकर खूब एन्जॉय करें शानदार मसाला डोसा, देखें स्वादिष्ट साबूदाना डोसा की रेसिपी

Dosa recipe in hindi for Teej vrat 2023: तीज का त्योहार आज बड़े ही जोरो-शोरों से मनाया जा रहा है। हरियाली तीज के उपलक्ष पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करती हैं। तीज पर व्रत, कथा करने का खास महत्व होता है, यहां देखें तीज व्रत पर बनाने के लिए स्वादिष्ट फलहारी मसाला डोसा की रेसिपी।

Vrat dosa recipe, recipe in hindi, teej, hariyali teej ka vrat kaise kare

Vrat dosa recipe in hindi sabudana masala dosa kaise banaye falhari simple easy recipe

Masala Dosa recipe in Hindi for vrat (व्रत वाले मसाला डोसा की रेसिपी): आज हरियाली तीज के त्योहार की शुभ तिथि है, तीज के व्रत पर कथा, पूजन आदि करने का बहुत महत्व होता है। वहीं अगर आप भी आज तीज का व्रत रख रही हैं, और व्रत में हल्की फुल्की भूख के लिए कुछ लजीज का फलहार बनाने का मन है। तो टेस्टी व हेल्दी मसाला डोसा झटपट तैयार कर खूब एन्जॉय किया जा सकता है। यहां देखें लजीज व्रत वाला साबूदाना मसाला डोसा बनाने की बढ़िया रेसिपी।

Teej vrat Dosa Batter recipe in hindi

सामग्री

डोसा की फिलिंग के लिए
  • आधा बड़ा चम्मच घी
  • दो कप आलू उबले हुए
  • एक चम्मच जीरा
  • आधा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • दो चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • तीन बड़े चम्मच मूंगफली पीसी हुई
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • एक चम्मच नींबू का रस
बैटर के लिए
  • साबूदाना
  • एक चम्मच अदरक का पेस्ट
  • एक कप सांवा बाजरा
  • एक चम्मच बारीक हुई हरी मिर्च
  • दो चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  • सेंधा नमक
  • तेल

Dosa images recipes

  • घर पर व्रत वाला लजीज मसाला डोसा तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले उपवास के डोसे का मसाला तैयार करना होगा।
  • सबसे पहले एक नॉनस्टिक पैन लें और उसमें घी गर्म कर लें, एक बार जब घी या तेल अच्छे से गर्म हो जाए। तब आपको पैन में जीरा, अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर उसे अच्छे से भून लेना है।
  • फिर आप पैन में थोड़ी पीसी हुई मूंगफली और आलू डालकर उन्हें भी अच्छे से पका लें। स्वादानुसार नमक और नींबू का रस डालकर आपकी लजीज डोसे की फिलिंग तैयार है।
  • डोसा का बैटर बनाने के लिए आपको सांवा बाजरा और साबूदाना को एक मिक्सर में अच्छे से बारीक पीस लेना होगा।
  • फिर उस पेस्ट को किसी बड़े कटोरे में रख, उसके साथ अदरक का पेस्ट, कटी हुई हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक संग दो कप पानी मिला देना होगा।
  • अच्छी तरह से सारी सामग्री को मिला देने के बाद आपका व्रत मसाला डोसा का बैटर तैयार है।
  • फिर गैस पर तवा रखें और उसे हल्का गर्म कर धीरे धीरे शानदार सा डोसा बना लें।
आपका लजीज व्रत वाला गर्मा गरम मसाला डोसा तैयार है। आप इस शानदार से डोसा को मूंगफली की चटनी या दही आदि के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं। इससे आपका व्रत टूटेगा भी नहीं और व्रत में काम करते रहने की एनर्जी भी आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited