Waffle Recipe: घर पर बनाएं बच्चों की पसंद के लजीज Belgian Waffles, नोट करें आसान और झटपट तैयार होने वाली रेसिपी

Belgian waffle recipe (वॉफल्स की रेसिपी): बच्चों को नाश्ते में कुछ लजीज मीठा बनाकर खिलाने का मन है, तो इंग्लिश ब्रेकफास्ट वाला खास वॉफल बनाना एकदम बढ़िया हो सकता है। देखें घर पर स्वादिष्ट बेकरी जैसे बैल्जियन वॉफल्स की आसान रेसिपी, जो बच्चों से लेकर आपके बड़ों के मन को भी खूब भाएंगे।

Belgian Waffle recipe in hindi sweet dessert at home easy homemade cold coffee waffle

Waffle recipe in Hindi (बेल्जियन वॉफल्स की रेसिपी): देसी पोहा खमण सूप से मन भर गया है, और घर पर शानदार सा इंग्लिश नाश्ता करने का मन है तो स्वादिष्ट वॉफल्स बनाकर एन्जॉय किए जा सकते हैं। वहीं अगर आपको मीठे वॉफल्स पसंद हैं लेकिन बाहर का अवॉइड कर रहे हैं और कीमत भी कम खर्च करनी है, तो फिर तो घर पर वॉफल्स का प्लान आप बना ही लीजिए। इस रेसिपी से आप चॉकलेट से लेकर रेड वेलवेट न्यूटेला तक के बेहतरीन वॉफल्स बना सकते हैं और उन्हें कोल्ड कॉफी के साथ जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। देखें घर पर बेकरी जैसे वॉफल्स बनाने की आसान सी रेसिपी -

Belgian Waffle recipe, वॉफल कैसे बनाएं

बच्चों के लिए नाश्ते या स्नैक्स में झटपट कुछ मीठा बनाना है, तो इस रेसिपी ौक सामान की मात्रा से आप फटाफट 6 वॉफल्स बनाकर तैयार कर सकते हैं। देखें सिंपल रेसिपी -

End Of Feed