आप भी पहनते हैं बिना मोजे के जूते तो आज ही बदलें आदत, घेर लेंगी ये परेशानियां

Side effects of wearing shoes without socks: कुछ लोग बिना मोजे के जूते पहनना शुरू कर देते हैं। बिना मोजे के जूते पहनने से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

Side effects of wearing shoes without socks: जूते और मोजे हमारे वार्डरोब का काफी अहम हिस्सा हैं। किसी भी आउटफिट के साथ अगर ठीक फुटवियर ना पहने जाएं तो आत्मविश्वास नहीं आता है। ठंड के प्रकोप से बचने कि लिए लोग मोजे के साथ जूते पहनते हैं लेकिन जैसे ही गर्मी शुरू होती है तो कुछ लोग बिना मोजे के जूते पहनना शुरू कर देते हैं। हालांकि, इस तरह की आदत सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इस तरह की जरा सी लापरवाही आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। बिना मोजे के जूते पहनने से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि बिना मोजे के जूते पहनने से स्वास्थ्य पर क्या दुष्प्रभाव पड़ते हैं?

ब्लड सर्कुलेशन

बिना मोजे के जूते पहनने से ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी समस्याएं होती हैं। बिना मोजे के जूते पहनने से पैर के कुछ हिस्सों पर दबाव पड़ता है और ठीक से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता है।

पैरों में छाले

जुराब का काम पैर के तलवे को नरम रखना होता है। लेदर व सिंथेटिक मटेरियल से बने जूते पैरों को काटते हैं और उससे छाले पड़ जाते हैं। ऐसे में बिना मोजे के जूते पहनने से पैरों में छाले होने का खतरा रहता है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed