Wedding Cake Designs: हाथी, ढोलक और चुन्नी से सजा देसी शादी का केक, देखें इंडियन वेडिंग केक के खूबसूरत डिजाइन्स, Trendy Bridal Cake Designs Photo
Wedding Cake Designs (शादी के केक की डिजाइन): नवंबर से ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है। हर दूसरे दिन किसी न किसी घर में शादी है और आजकल तो शादियों में केक काटने का भी ट्रेंड आ गया है। अब शादी इंडियन है तो भारत के देसी लोग केक भी देसी ही स्टाइल का बनवाते हैं। यहां हम आपके लिए इंडियन वेडिंग स्पेशल केक के खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं।
indian wedding cake designs idea photo
Wedding Cake Designs (शादी के केक की डिजाइन): वेस्टर्न कल्चर की तरह ही शादी में केक मंगवाया जा रहा है। हालांकि, शादी अगर भारतीय है तो केक में भी देसी टच आ ही जाता है। कुछ कपल्स नॉर्मल डिजाइन के केक से काम चला लेते हैं तो कुछ अपनी शादी पर खास ढोलकी, हाथी, चुनरी और पालकी वाला केक मंगवाते हैं। अगर आपकी भी शादी है और केक के डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप यहां दिए डिजाइन्स की मदद ले सकते हैं। यहां हम इंडियन वेडिंग के जबरदस्त डिजाइन्स लेकर आए हैं।
Marriage Cake Designs / Cake Designs For Indian Wedding -
इंडियन वेडिंग में चुनरी डिजाइन केक की डिमांड भी खूब रहती है। ऐसे केक को ऑर्डर देकर बनवाया जाता है। खासतौर से ब्राइट अपनी पसंद की पिंक या रेड चुनरी वाले केक अपनी शादी के लिए बनवाती हैं।
शादियों में चॉकलेट केक की भी खासी डिमांड है। इस तरह के लेयर वाले केक सुंदर भी लगते हैं और शादियों की शोभा भी बढ़ाते हैं। कपल्स अपनी पसंद से 3 से 5 लेयर तक का केक मंगवाते हैं।
इस तरह के यूनिक केक की शादियों में काफी डिमांड रहती है। हाथी वाले केक तो खासतौर से ऑर्डर देकर बनवाए जाते हैं।
लेयर वाले केक भी शादियों की शान बढाते हैं। आप भी चाहें तो अपनी शादी में ऐसे केक मंगवा सकते हैं। इनमें ज्यादा कलर एड न करवाएं। ऐसे केक के लिए सफेद, पिंक जैसे कोई क्लासी सिंपल कलर ही पसंद करें।
देसी शादियों में ऐसे शादी के कार्ड, झुमर और राजा रानी वाले केक भी बनवाए जाते हैं। इसके अलावा भारतीय शादी में मिस्टर और मिसेस वाला केक भी डिमांड में रहता है।
कई सारे कप्लस अपनी शादी का थीम ही गोल्डन रखते हैं। ऐसे में वो इस तरह का लेयर वाला या कपल्स की फोटो वाला गोल्डन केक ऑर्डर कर सकते हैं। ये केक उनके स्पेशल डे को और भी खास बना देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
सर्दी का स्वाद: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मेथी मलाई मटर, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग, देखें Easy Methi Malai Matar Recipe
Happy Birthday Bro: तू भाई नहीं भगवान है, तू मेरा सपना तू मेरी जान है.., इन दिलजीत संदेशों से भाई को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं
स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं किचन में रखी ये चीजें, लगाते ही आएगा ग्लो
How to Match Jewellery with Outfit: गुलाबी पर गुलाबी नहीं खूब जचते हैं इस रंग के गहने.. इस वेडिंग सीज़न आप भी ट्राई करें ये वाले कंट्रास्ट लुक्स
Fahmi Badayuni Shayari: काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझे मुंह फेर कर गुज़रना है.., हर लफ्ज़ से हो जाएगा इश्क, पढ़ें फहमी बदायूंनी के 25 मशहूर शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited