Wedding Cake Designs: हाथी, ढोलक और चुन्नी से सजा देसी शादी का केक, देखें इंडियन वेडिंग केक के खूबसूरत डिजाइन्स, Trendy Bridal Cake Designs Photo

Wedding Cake Designs (शादी के केक की डिजाइन): नवंबर से ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है। हर दूसरे दिन किसी न किसी घर में शादी है और आजकल तो शादियों में केक काटने का भी ट्रेंड आ गया है। अब शादी इंडियन है तो भारत के देसी लोग केक भी देसी ही स्टाइल का बनवाते हैं। यहां हम आपके लिए इंडियन वेडिंग स्पेशल केक के खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं।

indian wedding cake designs idea photo

Wedding Cake Designs (शादी के केक की डिजाइन): वेस्टर्न कल्चर की तरह ही शादी में केक मंगवाया जा रहा है। हालांकि, शादी अगर भारतीय है तो केक में भी देसी टच आ ही जाता है। कुछ कपल्स नॉर्मल डिजाइन के केक से काम चला लेते हैं तो कुछ अपनी शादी पर खास ढोलकी, हाथी, चुनरी और पालकी वाला केक मंगवाते हैं। अगर आपकी भी शादी है और केक के डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप यहां दिए डिजाइन्स की मदद ले सकते हैं। यहां हम इंडियन वेडिंग के जबरदस्त डिजाइन्स लेकर आए हैं।

Marriage Cake Designs / Cake Designs For Indian Wedding -

chunari wedding cake designs

इंडियन वेडिंग में चुनरी डिजाइन केक की डिमांड भी खूब रहती है। ऐसे केक को ऑर्डर देकर बनवाया जाता है। खासतौर से ब्राइट अपनी पसंद की पिंक या रेड चुनरी वाले केक अपनी शादी के लिए बनवाती हैं।

chocolate cake designs image

शादियों में चॉकलेट केक की भी खासी डिमांड है। इस तरह के लेयर वाले केक सुंदर भी लगते हैं और शादियों की शोभा भी बढ़ाते हैं। कपल्स अपनी पसंद से 3 से 5 लेयर तक का केक मंगवाते हैं।

End Of Feed