Wedding Invitation Message: भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे बुलाने.. शादी के कार्ड पर छपवाएं ये खूबसूरत संदेश और शायरियां, खुश होंगे मेहमान

Wedding Invitation Message In Hindi (विवाह निमंत्रण संदेश): शादी सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आपके भी घर में शादी है और शादी के कार्ड छपने हैं तो आप निमंत्रण संदेश तो सर्च कर ही रहे होंगे। यहां हम आपके लिए विवाह निमंत्रण संदेश और शायरी लेकर आए हैं।

wedding invitation message in hindi short shadi card shayari for whatsapp

wedding invitation message in hindi short shadi card shayari for whatsapp

Wedding Invitation Message In Hindi (विवाह निमंत्रण संदेश): शादी का कार्ड देखकर इस बात का अंदाजा लग जाता है कि शादी कैसी होने वाली है। लोग शादी के अंदर क्या लिखा है, इसे भी काफी ध्यान से पढ़ते हैं। ऐसे में शादी से जुड़ी जानकारी के अलावा कार्ड में लिखे निमंत्रण मैसेज भी खूबसूरत होने चाहिए, जिसे पढ़कर गेस्ट को भी अच्छा लगे। अगर आप वेडिंग कार्ड के लिए निमंत्रण संदेश ढूंढ रहे हैं तो आप यहां देख सकते हैं। यहां एक से बढ़कर एक विवाह निमंत्रण मैसेज दिए गए हैं। इन निमंत्रण संदेशों को आप शादी के कार्ड पर प्रिंट कराने के अलावा व्हॉट्सअप पर भी भेज सकते हैं।

1) भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे बुलाने को,

हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना,

शुभ विवाह पर आने को।

2) फूलों से सजी महफ़िल,

खुशियों से भरा आंगन ,

कमी रहेगी आपके साथ की,

पूरा कर देना इसे करके अपना आगमन .

आपका स्वागत है।

3) मिलन है दो परिवारों का,

रस्म है खुशी मनाने का,

हमें तो इंतजार है

शादी में आपके आने का!

शादी के लिए निमंत्रण संदेश (Marriage Invitation Message in Hindi)

4) नाचेंगे और गाएंगे,

चाचू की शादी में धूम मचाएंगे,

मेरे चाचू की शादी में..

आप सब जलूल जलूल आना जी।

5) मंगल परिणयोत्सव की मधुर वेला पर,

आपको सादर आमंत्रित करते हैं,

कृपया आप पधारे और नव-युगल को,

शुभ आशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुग्रह करें!

6) आस लगाए बैठे हैं, शादी में आप पहुंचे सपरिवार,

स्वागत को तैयार हैं, हम पूरे परिवार।

7) कोमल मन है राह कठिन है,

दोनों हैं नादान,

मंगलमय हो जीवन इनका,

सहपरिवार आकर दीजिए,

आप भी अपना आशीर्वाद!

विवाह निमंत्रण संदेश हिंदी में (Wedding Invitation Message in Hindi)

8) फलक से चाँद उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमें,

ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे।

9) तारों की महफ़िल होगी खुशियों का तराना होगा,

हमारी मौसी की शादी में आपको जलूल जलूल आना होगा।

10) पलक पर चांद उतरेगा और सितारे मुस्कुराएंगे,

हमें ख़ुशी तब होगी जब,

आप हमारी दीदी की शादी में आएंगे!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited