Wedding Wishes For Colleague: ऑफिस कलीग की हुई है शादी तो भेजें ये बधाई संदेश, देखें Work Friend की शादी की शुभकामनाएं हिंदी में

Wedding Wishes For Colleague In Hindi: ऑफिस के कलीग की अगर नई-नई शादी हुई है और अगर आप शादी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो आपको उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए। यहां पर शादी से जुड़े बधाई संदेश दिए गए हैं। आपके एक मैसेज से उनके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।

Happy Wedding Wishes For Office Colleague In Hindi

Happy Wedding Wishes For Office Colleague In Hindi

Wedding Wishes For Colleague In Hindi: घर के आप सबसे ज्यादा समय ऑफिस में ही बिताते हैं। ऑफिस के लोग ही आपका दूसरा परिवार कहलाता है। अगर आपके इसी परिवार में किसी की शादी हुई हो तो जरूर नहीं की आप उसमें शामिल ही हो पाएं, लेकिन शुभकामना तो दे ही सकते हैं। ऑफिस कलीग की शादी पर बधाई देने के लिए ही हम यहां कुछ खास और चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। इनमें कुछ शॉर्ट कोट्स तो कुछ शायरियां हैं, जिन्हें आप व्हाट्सअप के जरिए शेयर कर सकते हैं।

1) विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

2) सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,

आपको शादी की हार्दिक बधाई!

3) आपकी शादी की शुभ घड़ी आई,

चारों तरफ खुशियां है छाई,

आप रहें खुश हमेशा,

एक दोस्त को दिल से है बधाई।

Wedding Wishes For Work Colleague

4) जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही।

नई जिम्मेदारियों के साथ,

भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुश रखें।

आपको शादी की ढेर सारी बधाई!

5) शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,

रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,

सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,

शादी मुबारक हो मुबारक हो आपको मेरे यार।

6) महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,

खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,

जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,

इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको।

7) आपकी जोड़ी रब ने बनाई है

हर खशी आपको दिल से मिलाई है,

रहे साथ आपका उम्रभर ऐसे ही,

आपके रिश्ते में कभी कोई दूरी ना आई है।

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Married Life Wishes For Colleague

8) तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,

आज मेरे यार की शादी वाली रात है,

दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,

आपको शादी की लख-लख बधाइयां।

9) नई ज़िन्दगी का सफ़र,

अब शुरू हो गया है,

चलना है अब तुम दोनों को साथ साथ,

नहीं छोड़ना कभी एक दूजे का हाथ!

शादी मुबारकबाद दोस्त।

10) आज शुभ घड़ी में हुई,

आप दोनों के रिश्ते की नई शुरुआत,

आपका रिश्ता हमेशा रहे बरकरार,

यही है हमारी ईश्वर से फरियाद।

ढेरों शुभकामनाएं दोस्त।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited