Wedding Wishes For Colleague: ऑफिस कलीग की हुई है शादी तो भेजें ये बधाई संदेश, देखें Work Friend की शादी की शुभकामनाएं हिंदी में

Wedding Wishes For Colleague In Hindi: ऑफिस के कलीग की अगर नई-नई शादी हुई है और अगर आप शादी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो आपको उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए। यहां पर शादी से जुड़े बधाई संदेश दिए गए हैं। आपके एक मैसेज से उनके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।

Happy Wedding Wishes For Office Colleague In Hindi

Wedding Wishes For Colleague In Hindi: घर के आप सबसे ज्यादा समय ऑफिस में ही बिताते हैं। ऑफिस के लोग ही आपका दूसरा परिवार कहलाता है। अगर आपके इसी परिवार में किसी की शादी हुई हो तो जरूर नहीं की आप उसमें शामिल ही हो पाएं, लेकिन शुभकामना तो दे ही सकते हैं। ऑफिस कलीग की शादी पर बधाई देने के लिए ही हम यहां कुछ खास और चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। इनमें कुछ शॉर्ट कोट्स तो कुछ शायरियां हैं, जिन्हें आप व्हाट्सअप के जरिए शेयर कर सकते हैं।

1) विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

End Of Feed