Wednesday Good Morning Wishes: खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं...शायराना अंदाज में अपनों को कहें गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खुशनुमा

Wednesday Good Morning Wishes in Hindi: नया सवेरा हर दिन उम्मीद की एक किरण लेकर आता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका पूरा दिन खुशनुमा बिते। वो कहते हैं ना कि अगर सुबह की शुरुआत अगर बेहतरीन हो तो पूरा दिन शानदार बितता है।

Wednesday Good Morning Wishes

Wednesday Good Morning Wishes

Wednesday Good Morning Wishes in Hindi: नया सवेरा हर दिन उम्मीद की एक किरण लेकर आता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका पूरा दिन खुशनुमा बिते। वो कहते हैं ना कि अगर सुबह की शुरुआत अगर बेहतरीन हो तो पूरा दिन शानदार बितता है। हर किसी की जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे बात किए बिना उनके लिए दिन गुजारना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर स्पेशल पर्सन का गुड मॉर्निंग मैसेज आ जाए तो पूरा दिन खुशनुमा बितता है। अगर आप भी किसी अपने के दिन को खुशनुमा और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखें बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स।

Wednesday Good Morning Wishes in Hindi

खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,

जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं।

Good Morning

हुई सुबह है हुआ सवेरा,

चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,

तुम भी झटपट अब उठ जाओ,

कामों में अपने जुट जाओ।

Good Morning

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,

दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,

रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,

हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है।

Good Morning

हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,

लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा,

अवश्य होता है।

Good Morning

छोटी सी दुआ है,

जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो।

Good Morning

बुरा करने का विचार आए तो,

कल पर टालो,

अच्छा करने का विचार आए तो,

आज ही कर डालो।

Good Morning

आज का दिन आपका सबसे शुभ हो,

आपकी जिंदगी में सदा खुशियों का आगमन हो।

Good Morning

भुला दो बीता हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल।

Good Morning

जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,

तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है।

Good Morning

अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,

और अच्छे विचार जिसके पास होते है,

उसे दुनिया की कोई भी ताकत,

हरा नहीं सकती।

Good Morning

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,

सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है।

Good Morning

ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ

पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,

मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं।

Good Morning

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,

जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।

Good Morning

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,

प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,

अब तो जाग जाओ और खोल दो आंखें,

हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार।

Good Morning

फिर सुबह एक नई रोशनी हुई,

फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,

वक्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,

अब कहां ले जाए तूफां क्या पता।

Good Morning

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

    Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

    Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

    Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

    Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

    Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

    हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

    हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

    Sakat Chauth 2025 Rangoli Design कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद देखें सकट चौथ स्पेशल Simple Easy Rangoli Designs HD Images

    Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited