Wednesday Good Morning Wishes: सूरज निकलने का वक्त हो गया,फूल खिलने का वक्त हो गया...करीबियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देंगे ये गुड मॉर्निंग विशेस
Good Morning Messages, Wishes, Quotes in Hindi: आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार है। यह दिन अपने आप में बेहद खास होता है। धार्मिक लिहाज से ये दिन बेहद खास माना जाता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध देव की भी पूजा करें। ऐसे में अगर आप इस दिन को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।
Good Morning Messages, Wishes, Quotes in Hindi: हर सुबह उम्मीद की एक नई किरण लेकर आती है। अगर सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन खुशनुमा और बेहतरीन बितता है। सुबह उठते के साथ ही इंसान भगवान का नाम लेता है और अपने करीबियों को याद करता है और उन्हें गुड मॉर्निंग बोलकर दिन की शुरुआत करता है। हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई खास होता है जिसके एक मैसेज से दिन बन जाता है। ऐसे में अगर आपकी जिंगदी में भी कोई खास है और आप उनकी सुबह को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखें गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, स्टेटस, शायरी।
सूरज खिलने का वक्त हो गया
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में बदलने का वक्त हो गया।
गुड मॉर्निंग
wednesday good morning.
हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते हैं।
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहें
दूसरा उठें और उन सपनों के पीछे भागें
अब चुनाव आपको करना है
गुड मॉर्निंग
भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात
Good Morning.
जैसे सूर्योदय होते ही अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती है।
गुड मॉर्निंग
किसी के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह ही बनो...
खुशी ही नहीं सुकून भी मिलेगा।
गुड मॉर्निंग
Wednesday Good Morning wishes.
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
Good Morning
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!
Good Morning wishes.
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
Good Morning
wednesday good morning.
इंसान जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है,
आपका दिन शुभ हो।
Good Morning
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस।
खुशियां ही खुशियं हो..
सुप्रभात
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited