Wednesday Morning Wishes: नयी सुबह, खुशियों का घेरा,सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा...इन खास संदेश से अपनों की सुबह को बनाएं खास
Happy Wednesday Morning Wishes, Messages, Status, Quotes: आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार (Wednesday) है। ऐसे में अगर सुबह की शुरुआत (Good Morning Messages) उत्साह और ऊर्जा के साथ हो जाए तो पूरा दिन ही शानदार बीतता है। क्योंकि वो कहते हैं ना कि हर सवेरा कुछ नया लेकर आता है। सुबह (Good Morning Messages) की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन खुशनुमा रहता है।
Happy Wednesday Morning Wishes, Messages, Status, Quotes: आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार (
1. आंखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर जरा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो।
गुड मॉर्निंग
2. नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
गुड मॉर्निंग
3. एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हों में।
गुड मॉर्निंग
wednesday good morning wishes
4. बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना
दिन की शुरुवात नहीं होती।
गुड मॉर्निंग
5. रात की चांदनी से मांगता हूं सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
गुड मॉर्निंग
6. मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।
गुड मॉर्निंग
wednesday good morning wishes
7. सुबह-सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।
गुड मॉर्निंग
8. वादा किया है तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
गुड मॉर्निंग
9. सुरज की पहली किरण खुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नहीं तो गरमी लगेगी आपकोय़
गुड मॉर्निंग
wednesday good morning wishes
10. डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही हैं,
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं,
कब तक इंतजार कराओगी हमें,
ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है।
गुड मॉर्निंग
11. ख्वाहिश व सपने भले ही छोटे हों,
लेकिन उनको पूरा करने के लिए दिल में ज़िद का होना ज़रूरी है।
आपका बुधवार शुभ हो!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited