Wednesday Morning Wishes: नया दिन है, नया सवेरा..., इन शायरियों से बनाएं बुधवार का दिन खास

Wednesday Morning Wishes in Hindi: बुधवार सप्ताह के शुरुआती दिनों में से एक है। यह दिन ऊर्जा और उमंग का दिन होता है। इस दिन आप अपने मित्रों, करीबियों, रिश्तेदारों को ये शायरी मैसेज भेजकर उनकी सुबह खास बना सकते हैं।

Happy Wednesday Morning Quotes

Happy Wednesday Morning Quotes

Wednesday Morning Wishes in Hindi: बुधवार सप्ताह के शुरुआती दिनों में से एक है। यह दिन ऊर्जा और उमंग का दिन होता है। वहीं आध्यात्मिक रूप से बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह का दिन माना जाता है। लोग इस दिन गणेश भगवान की पूजा करते हैं ताकि उनके सभी काम आसानी से सिद्ध हो सकें। इस दिन आप अपने मित्रों, करीबियों, रिश्तेदारों को ये शायरी मैसेज भेजकर उनकी सुबह खास बना सकते हैं।

Happy Wednesday Morning Wishes, Quotes, Status in Hindi

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ,

सामने न सही पर आस-पास हूँ।

शुभ दिन शुभ बुधवार, सुप्रभात

बीते वक़्त को देखते हुए आगे बढ़ोगे,

ज़ाहिर है ज़िंदगी गड्ढे में गिरा देगी

शुभ गुरुवार

Happy Wednesday Shayari

आज फिर एक नयी सुबह आई है,

साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,

है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने

साथ तुम्हारी परछाई लाई है “बुधवार का सुप्रभात”

अँधेरे आसमान में जो एक तारा टिमटिमा रहा है,

जिंदगी की हर मुसीबत से हमें लड़ना सिखा रहा है।

Happy Wednesday

Happy Wednesday Morning Shayari

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,

सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा,

मुबारक हो आपको ये हसीं सबेरा।

Happy Wednesday

प्रतिभा के बल पर कुर्सी प्राप्‍त की जा सकती है,

परंतु कुर्सी के बल पर प्रतिभा प्राप्‍त नहीं की जा सकती

“शुभ बुधवार”

Happy Wednesday Morning wishes in Hindi

जिक्र हुआ जब गुरु की रहमतों का,

हमने खुद को बड़ा खुशनसीब पाया।।

तमन्ना थी एक सच्चे हमसफ़र की,

तो गुरु खुद ही हमसफ़र बन चला आया

“हैप्पी बुधवार”

जिंदगी में एक बात तय है,

कि तय कुछ भी नहीं है

शुभ बुधवार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited