तारों से बातें! जानें क्या होता है Astro-Tourism, देश में कहां एंजॉय कर सकते हैं

What is Astro-Tourism: अगर आपको भी चांद और तारे देखना पसंद है तो आप भी एस्ट्रो टूरिज्म का हिस्सा बन सकते हैं। देश के इन हिस्सों में जाकर आप खूबसूरत आसमान को ताक सकते हैं जो एक अलग ही दुनिया की सैर कराएगा। जानें एस्ट्रो टूरिज्म के बारे में विस्तार से और देश में कहां कर सकते हैं आप इसे एंजॉय।

What is Astro-Tourism: खुले आसमान के नीचे बैठकर तारे देखना किसे पसंद नहीं होता? अपने पार्टनर के साथ, परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ काले घने आकाश में टिमटिमाते सितारों को एकटक देखना हमेशा ही बेहद अच्छा अनुभव होता है। अब आपसे कोई कहे कि, ये भी किसी टूरिज्म का हिस्सा है, तो आप अवश्य ही बहुत से सवालों में उलझ जाएंगे।
लेकिन बता दें कि आर्टिफिशियल लाइट, प्रदूषण और शोर से दूर तारे देखने का लुत्फ उठाना अब एस्ट्रो टूरिज्म ( Astro-Tourism) कहलाता है। ट्रेवल एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत के घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के बीच इस तरह का टूरिज्म बहुत तेजी पकड़ रहा है जिसमें सितारे देखना, सूरज की ऑब्सेर्वशन्स, दोस्तों के साथ स्टार्गेजिंग पार्टीज, साइंस के एक्सपेरिमेंटल एक्टिविटीज और भी बहुत सी चीजें शामिल हैं।

Astro Tourism in Hindi

संसार की खूबसूरती को करीब तथा और अच्छे से अनुभव करने के लिए इस तरह के टूरिज्म में उछाल आया है। क्योंकि आज के दौर में प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ चुकी है कि, घरों से साफ आसमान और तारे देखना बेहद मुश्किल है। इसलिए एस्ट्रो टूरिज्म के अंतर्गत ऐसी कई टूरिस्ट लोकेशनंस बनाई गई है, जहां से आप यूनिवर्स और प्रकृति की एहसास कर सकें।
End Of Feed