सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Brow Lift Surgery: उम्र बढ़ने पर त्वचा का ढीला हो जाना सामान्य बात है। लेकिन अगर इससे आपकी त्वचा में कोई ऐसी स्थिति बन जाए जिससे आपका कॉन्फिडेंस कम हो, तो ये समस्या खड़ी कर देता है। ऐसी ही एक समस्या होती है, भौंहों के ढीले हो जाने की। आमतौर पर उम्र संबंधी लक्षणों की वजह से ऐसा होता है। इससे चेहरा थका हुआ लगता है, इससे उबरने का एक तरीका होता है ब्रो लिफ्ट। आइए जानते हैं क्या है ब्रो लिफ्ट सर्जरी और इससे जुड़ी सारी काम की बातें।

what is brow lift surgery, anti aging surgery

Brow Lift Surgery Kya Hoti Hai

Brow Lift Surgery: ब्रो लिफ्ट, जिसे फोरहेड लिफ्ट भी कहा जाता है, एक लोकप्रिय कॉस्मेटिक प्रोसीजर है जिसमें ढीली भौंहों को ऊपर उठाकर, माथे की झुर्रियों को चिकना करके और आंखों को थोड़ा खोलकर, चेहरे के ऊपरी हिस्से को सुंदर बनाया जाता है। यह उम्र बढ़ने के सामान्य लक्षणों, जैसे ढीली हो चुकीं भौंहें और थके हुए से दिखने वाले चेहरे और झुर्रियों को कम करके यंग लुक देता है।

आइए जानते हैं ब्रो लिफ्ट से जुड़ी सारी काम की बातें।

ब्रो लिफ्ट सर्जरी क्‍या है

ढीली होकर नीचे आ चुकीं आईब्रोज, माथे की साफ-साफ दिख रहीं रेखाओं या हमेशा थके हुए या क्रोधित दिखने वाले लोगों के लिए ब्रो लिफ्ट अच्छा साबित हो सकता है। यदि इनमें से किसी समस्या की वजह से आपके कॉन्फिडेंस पर असर डाल रही हैं, तो ब्रो लिफ्ट आपकी नेचुरल सुंदरता को बढ़ाने वाला एक लॉन्ग लास्टिंग सॉल्यूशन हो सकता है।

कितने तरह से हो सकते हैं ब्रो लिफ्ट

ब्रो लिफ्ट की कई तकनीकें उपलब्ध हैं, जिनमें से हर टेक्निक अलग-अलग जरूरतों के लिहाज से ठीक हैं। इनमें से कुछ हैं-

  • एंडोस्कोपिक ब्रो लिफ्ट: इसमें एक कैमरे का इस्तेमाल करके टिश्यू को फिर से पुरानी जगह पर लाने के लिए छोटी सर्जरी की जाती है। इसमें रिकवरी तेजी से होती है और निशान कम दिखाई देते हैं।
  • टेम्पोरल ब्रो लिफ्ट: यह बहुत कम लिफ्टिंग के लिए भौंहों के बाहरी हिस्से को टारगेट करता है।
  • ट्रेडिशनल ब्रो लिफ्ट: हेयरलाइन पर सर्जरी करने वाली ये एक लंबी चौड़ी प्रक्रिया है, इसे आमतौर पर बड़े सुधारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

कितने पड़ते हैं निशान

सर्जरी के निशान आमतौर पर बहुत कम होते हैं, ये हेयरलाइन के भीतर छिपे होते हैं। समय के साथ, निशान लगभग गायब भी हो जाते हैं। अच्छे सर्जन यह ध्यान रखते हैं कि चीरा लगाने पर घाव के निशान कम से कम दिखाई दें।

कितने दिनों में होती है रिकवरी

सर्जरी के आधार पर ब्रो लिफ्ट की रिकवरी अलग-अलग होती है, लेकिन अधिकांश लोगों को 1-2 सप्ताह तक सूजन और दर्द महसूस होता है। सूजन कम होने के बाद भी रिजल्ट पूरी तरह से सामने आने में आमतौर पर 4-6 सप्ताह का समय लगता है।

आपकी त्वचा के प्रकार और जीवनशैली के आधार पर, ब्रो लिफ्ट के परिणाम 10 से 15 साल तक रह सकते हैं।

गैर-सर्जिकल विकल्प

जो लोग बिना सर्जरी के हल्की लिफ्टिंग चाहते हैं, उनके लिए बोटॉक्स या थ्रेड लिफ्ट जैसे तरीके भी हैं, जो कुछ समय के लिए सॉल्यूशन दे सकते हैं, हालांकि वे सर्जरी के समान लंबे समय तक चलने वाले रिजल्ट नहीं देते हैं।

क्या है खतरा और कितना आता है खर्च

किसी भी सर्जरी की तरह, इसमें भी इन्फेक्शन का जोखिम भी शामिल होता है। हालांकि एक अनुभवी और अच्छे सर्जन का चयन इस खतरे को काफी कम कर सकता है। खर्चे की बात करें तो ये इसपर निर्भर करता है आप सर्जरी किस जगह करा रहे हैं। इसके अलावा तकनीक और सर्जन के अनुभव के आधार पर भी खर्चा बढ़-घट सकता है।

सर्जरी से पहले और बाद की सावधानियां

सर्जरी से पहले के सिगरेट, शराब और खून को पतला करने वाली दवाओं से परहेज करना होता है। सर्जरी के बाद, पूरी तरह ठीक होने के लिए अपने सर्जन के सभी सलाहों का पालन करना जरूरी है। इसमें अक्सर अपने सिर को ऊंचा रखना, भारी कामों से बचना और दवाइयों का इस्तेमाल करना होता है।

रिजल्ट को बरकरार रखना

ब्रो लिफ्ट प्रोसीजर के बाद अपनी भौंहों पर आए रिजल्ट को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए, अपनी त्वचा पर हमेशा सनस्क्रीन लगाएं, एक सेहतमंद जीवनशैली बनाए रखें और त्वचा की देखभाल के लिए अच्छी स्किनकेयर रूटीन का पालन करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Eid ul-Fitr Mubarak 2025 Wishes Images Status Shayari LIVE ईद-उल-फितर के खास मौके पर आप अपनी खाला फूफी अब्बूजान को इन खास संदेशों से दें मुबारकबाद यहां देखें बेस्ट विशेज

Eid ul-Fitr Mubarak 2025 Wishes Images, Status, Shayari LIVE: ईद-उल-फितर के खास मौके पर आप अपनी खाला, फूफी, अब्बूजान को इन खास संदेशों से दें मुबारकबाद, यहां देखें बेस्ट विशेज

April Fool Day 2025 जानें कब और क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल डे कहां से हुई इसकी शुरुआत और अपनों को भेजें ऐसे मजेदार मैसेज और जोक्स

April Fool Day 2025: जानें कब और क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल डे, कहां से हुई इसकी शुरुआत और अपनों को भेजें ऐसे मजेदार मैसेज और जोक्स

Hindu Nav Varsh 2025 Rangoli Design Photo रंगों की चमक के साथ मनाएं हिंदू नव वर्ष की खुशियां देखें 2025 की सबसे ट्रेंडी सिंपल ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Hindu Nav Varsh 2025 Rangoli Design Photo: रंगों की चमक के साथ मनाएं हिंदू नव वर्ष की खुशियां, देखें 2025 की सबसे ट्रेंडी, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images चेटी चंड बधाई संदेश इन हिंदी झूलेलाल जयंती की विशेज देखें हैपी सिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं

Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images: चेटी चंड बधाई संदेश इन हिंदी, झूलेलाल जयंती की विशेज, देखें हैपी सिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं

Gudi Padwa Wishes Quotes Shubhkamnyein गुड़ी ऊंची करो नए सपने सजाओ शायराना अंदाज में अपनों को भेजे गुड़ी पाडवा की बधाई देखें हैप्पी गुडी पाडवा कोट्स इमेज

Gudi Padwa Wishes, Quotes, Shubhkamnyein: गुड़ी ऊंची करो, नए सपने सजाओ.. शायराना अंदाज में अपनों को भेजे गुड़ी पाडवा की बधाई, देखें हैप्पी गुडी पाडवा कोट्स, इमेज

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited