Helicopter Parenting: क्या होती है हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग, क्यों इसमें घिरते जा रहे पैरेंट्स, इसे क्यों खतरनाक मानते हैं एक्सपर्ट्स

What is Helicopter Parenting (क्या है हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग): कुछ पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को भरपूर आजादी देते हैं। उन्हें उनके फैसले खुद लेने देते हैं। जहां जरूरत होती है वहीं दखलअंदाजी करते हैं। वहीं कुछ पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों की जिंदगी में अपने भरपूर दखल को ही सरी पैरेंटिंग मानते हैं।

What is Helicopter Parenting in Hindi

Helicopter Parenting and its effects on child: माता पिता के लिए बच्चों की सही परवरिश एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। पैरेंटिंग एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई अपने तरीके से करता है। अच्छी पैरेंटिंग कैसे की जाए, इसके लिए लोग तरह-तरह के विकल्प तलाशते हैं। माता-पिता इन विकल्पों में से सबसे बेहतर चुनते हैं और बच्चों पर लागू करते हैं। वैसे बच्चों के साथ कोई निर्देश पुस्तिका नहीं होती है। उनके मन में जो आता है वो करते हैं। सभी माता-पिता अपने बच्‍चों को खुश देखना चाहते हैं और उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो सबसे आगे खड़े होते हैं और अपने बच्‍चे को सपोर्ट करते हैं।

कुछ पैरेंट्स बच्चों की जिंदगी में कुछ इस तरह से इन्वॉल्व हो जाते हैं कि उन्हें अपनी गलती का अहसास ही नहीं होता। वह अपने बच्‍चे के सिर पर दिनभर हेलिकॉप्‍टर की तरह मंडराने लगते हैं। बस यहीं से हेलिकॉप्‍टर पैरेंटिंग की शुरुआत होती है।

क्या होती है हैलिकॉप्टर पैरेंटिंग (What is Helicopter Parenting)

कुछ पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को भरपूर आजादी देते हैं। उन्हें उनके फैसले खुद लेने देते हैं। जहां जरूरत होती है वहीं दखलअंदाजी करते हैं। वहीं कुछ पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों की जिंदगी में अपने भरपूर दखल को ही सरी पैरेंटिंग मानते हैं। बच्चों की जिंदगी में मां-बाप की हद से ज्यादा दखलअंदाजी को ही हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग कहते हैं। हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग शब्द का सबसे पहले जिक्र 'बीटवीन पेरेंट एंड टीएनजर' नाम की किताब में हुआ था। इस किताब को डॉ. हेम गिनोट ने 1969 में लिखा था।

End Of Feed