बहुत दिनों बाद खुली बॉलीवुड हसीनाओं की आंखें, फिल्म हिट कराने के लिए ले रही हैं दो बिलांग कपड़े का सहारा, जानें क्या है Method Dressing

Bollywood Celebs Following Method Dressing Trend: हॉलीवुड से बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड आया है। इस ट्रेंड का नाम मेथड ड्रेसिंग है। मेथड ड्रेसिंग सिर्फ एक ट्रेंड ही नहीं बल्कि आजकल तो फिल्में हिट कराने का सीक्रेट फंडा भी बन गया है। तो आइये समझते हैं कि आखिर ये मेथड ड्रेसिंग है क्या और इसकी शुरुआत कहां से हुई। साथ ही समझेंगे कि सोशल मीडिया, GenZ और बॉलीवुड को ये कैसे अपना जबरा फैन बना रहा है।

Bollywood Celebs Acing The Art Of Method Dressing

Bollywood Celebs Acing The Art Of Method Dressing

Bollywood Celebs Following Method Dressing Trend: फैशन हमेशा से खूबसूरती बढ़ाने और कॉन्फिडेंट दिखने का जरिया रहा है, लेकिन बदलते वक्त में फैशन का मतलब और मकसद दोनों ही बदलने लगे हैं। आजकल फैशन को फिल्में हिट कराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जी हां, मेथड ड्रेसिंग का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। क्या आप जानते हैं कि मेथड ड्रेसिंग अब फिल्मों से जुड़ चुका है। अब अगर आपको ये लॉजिक समझ नहीं आ रहा तो आइये आपको डिटेल में समझाते हैं। समझते हैं कि कैसे फैशन के एक नए ट्रेंड ने फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए ये आम जिंदगी को भी प्रभावित कर रहा है। जानते हैं कि आखिर किसने इस ट्रेंड की शुरुआत की और साथ ही ये भी जानते हैं कि आप इस ट्रेंड को कैसे अपना सकते हैं।

लाल रंग में रंगी आपकी 'स्त्री' श्रद्धा कपूर

मेथड ड्रेसिंग को अगर असल में समझना है तो आपको उदाहरणों पर ध्यान देना चाहिए। जैसे ये तो आप जानते ही होंगे कि इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं। जब श्रद्धा इस फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं तब भी वो सिर्फ स्त्री के जैसे और लाल रंग के ही कपड़े पहन रही थीं। यही है मेथड ड्रेसिंग। जैसी फिल्म वैसे कपड़े। असल में इसके पीछे एक साइंस भी है। कहते हैं कि विजुअल यानी चित्र इंसानी दिमाग में जल्दी उतरते हैं, इसलिए सितारों ने अब फिल्म की तरह कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं जिससे जब भी वो फैंस के सामने आए तो लोगों को फिल्म की याद भी आ जाए। अबतक जो प्रमोशन सिर्फ इंटरव्यू या गाने के जरिए हुआ करता था अब वो कपड़ों से भी आसानी से किया जा रहा है।

'मिसेज माही' को भी भाया मेथड ड्रेसिंग

बता दें कि मेथड ड्रेसिंग के इस समुद्र में श्रद्धा कपूर तो बस एक छोटी सी नदी हैं। उनके पहले कई सारे सेलेब्स ने इस ट्रिक पर काम किया है। जैसे जान्हवी कपूर की ही बात कर लें। हाल ही में जान्हवी की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी क्रिकेट खेलने वाली लड़की पर आधारित थी। इसलिए जान्हवी ने भी क्रिकेट थीम के कपड़े ही प्रमोशन के दौरान पहने।

'गंगूबाई' तो याद है न?

मेथड ड्रेसिंग वाले ट्रेंड से तो आलिया भट्ट भी काफी पहले जुड़ गई थीं। आलिया ने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के दौरान गंगूबाई जैसे कपड़े ही पहने थे। लहराती सफेद साड़ी और बालों में लाल फूल लगाए आज भी जब लोग आलिया की तस्वीर देखते हैं तो उन्हें फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की ही याद आती है।

'रानी' ने भी फॉलो किया है ट्रेंड

आलिया ने इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में भी मल्टीकलर साड़ी और नथ को कैरी किया। जो लुक आलिया का फिल्म में था वो प्रमोशनल वीडियोज में भी नजर आया। आलिया ने हर दूसरा इंटरव्यू भी रानी अवतार में ही दिया था। शायद यही कारण है कि आज भी सोशल मीडिया पर लोग रानी लुक के फैन हैं और हर दूसरी रील में लड़कियां रानी बनकर वीडियो पोस्ट करती हैं।

'हसीना' की साड़ियां हुईं वायरल

तापसी पन्नू ने भी बॉलीवुड हसीनाओं के बीच पॉपुलर होते इस ट्रेंड को फॉलो किया और अपनी लेटेस्ट फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के प्रमोशन के लिए सबसे अतरंगी स्टाइल में साड़ियां पहनी। साड़ी पहनने के ऐसे तरीके भी इंटरनेट पर वायरल हुए और लोगों को भी याद रहा कि ये लुक हसीना का है। प्रमोशन के लिए तापसी वाकई हसीना बनकर घूमती दिखीं।

GenZ भी हैं मेथड ड्रेसिंग के फैन

जब बॉलीवुड की बालाएं इस नए ट्रेंड की धार में बह रही हैं तो फिर GenZ एक्ट्रेस कैसे पीछे रह सकती हैं। अब Genz का नाम लिया ही है तो सुहाना खान की बात कर लेते हैं। शाहरुख खान की लाडली ने एक फिल्म की- The Archies। इस फिल्म के पूरे प्रमोशन में वो वेरोनिका बनकर ही घूमती रहीं। आज भी सुहाना अगर विंटेज स्टाइल वाले कपड़े या फ्लोरल ड्रेस पहन लें तो उन्हें देखकर वेरोनिका वाली वाइब आती है।

कहां से हुई मेथड ड्रेसिंग की शुरुआत?

खैर, हमने ये बात तो बात कर ली की बॉलीवुड में कैसे मेथड ड्रेसिंग अपनी जगह बना चुका है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर इसकी शुरुआत कहां से हुई? आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि इस धुआंधार ट्रेंड की शुरुआत हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya ने की थी। Spider man हो या Dune, Zendaya अपनी हर फिल्म के बाद प्रमोशन से लेकर इवेंट और अवॉर्ड शोज तक फिल्म के थीम वाले कपड़ों में ही नजर आती हैं। मजे की बात तो ये है कि Zendaya ने इस ट्रेंड को जब शुरू किया तब उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोग इसे अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बना लेंगे।

सोशल मीडिया ट्रेंड

अब आपको ये बताते हैं कि ये मेथड ड्रेसिंग लोगों की जिंदगी में कैसे एंट्री मार रहा है। आपको याद होगा कि फिल्म 'बार्बी' जब रिलीज हुई तो लड़कियां पिंक कलर के कपड़े, सैंडल और मेकअप में फिल्म देखने पहुंची थीं। ये तो बस सोशल मीडिया पर छा रही मेथड ड्रेसिंग का एक छोटा का उदाहरण है। अब किसी भी कॉन्सर्ट में, फिल्म में आम लोग भी उसी थीम जैसे कपड़ों में जाने लगे हैं। ये ट्रेंड आग की तरह सोशल मीडिया पर छा रहा है। इंस्टाग्राम पर जो GRWM यानी गेट रेडी विद मी चलता है, वो भी इसी ट्रेंड पर बेस्ड है। जैसा इवेंट वैसे कपड़े। अब तो लोग मंदिर से लेकर श्मशान जाने तक के लिए मेथड ड्रेसिंग ही फॉलो करते हैं, यानी जैसी जगह वैसे कपड़े और मेकअप।

मेथड ड्रेसिंग को कैसे करें प्रैक्टिस?

अब अगर आपको भी मेथड ड्रेसिंग की गंगा में डूबकी लगानी है तो आपको हमारे बताए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
- इवेंट के हिसाब से चूनें कपड़े।
- मेथड ड्रेसिंग इमोशन को भी साथ लेकर चलती है। आपको बस अपने मुड, फिलिंग के हिसाब से अपने कपड़ों का फेब्रिग, डिजाइन और कलर चुनना है।
- मेथड ड्रेसिंग आपकी पर्सनैलिटी को भी बना या बिगाड़ सकती है। अब अगर शादी में आप फीके बेरंग कपड़े कैरी करेंगे तो जाहिर सी बात है कि ये आपकी पर्सनैलिटी को गिरा देती है।
- मेथड ड्रेसिंग नैरेटिव भी सेट करती है। आप जैसे कपड़े पहनती हैं, लोग आपको उसी नजरिए से देखते हैं।
कुल मिलाकर बात ये है कि मेथड ड्रेसिंग फैशन और फिल्मों को जोड़ने वाली वो आंधी है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। इस ड्रेसिंग स्टाइल का ही असर है कि लोगों में अब फैशन को लेकर जागरूकता बढ़ी है और कहीं भी कुछ भी पहनकर जाने वाली आंटियां भी अब हल्दी के फंक्शन में पीले तो मेहंदी में हरे कपड़ों में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेसेस को भी अपने किरदार के अनुसार ढलने का नया तरीका और लोगों से जुड़ने का नया जरिया मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited