कपल्स के लिए 'काल' बना Phubbing, बेडरूम में फबिंग करवा रहा तलाक, धड़ाधड़ टूट रहे रिश्ते, जानिए क्या बला है ये

What is Phubbing: फबिंग की लत ऐसी है कि आपको अपने पार्टनर की कोई बात सुनाई ही नहीं देती। यह आदत पति पत्नी या फिर किसी भी कपल के रिश्ते में दरार का बहुत बड़ा कारण बन रहा है। लोगों को ये लगने लगता है कि उनके पार्टनर के लिए उनसे ज्यादा जरूरी फोन ही है।

What is Phubbing (क्या होता है फबिंग)

What Is Phubbing in Relationships: रिलेशनशिप एक ऐसी चीज है जो दो लोगों को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है। फिर वह रिश्ता पिता पुत्र का हो, दोस्तों का हो या फिर पति पत्नी का। बात पति पत्नी के रिश्ते की हो तो यह जितना मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी। इस रिश्ते में हर छोटी बड़ी चीज काफी अहम हो जाती है। दरअसल यही वह रिश्ता होता है जिसमें एक शख्स अपना सबकुछ छोड़कर आपके साथ एक छत के नीचे अपनी जिंदगी बसर करने आया है। उसने अपना सबकुछ आपके हवाले कर दिया है। इसीलिए हमें हर वह प्रयास करना चाहिए जिससे हमारा पार्टनर खुश रहे और यह रिश्ता दिनोंदिन मजबूत हो। लेकिन जाने-अनजाने में हम ऐसा कुछ कर जाते हैं जो अंदर ही अंदर इस रिश्ते की डोर को कमजोर कर देते हैं। अंत में तलाक के साथ यह रिश्ता खत्म हो जाता है। अगर तलाक नहीं भी हो तो रोज इतनी दिक्कतें होती हैं कि शादी का कोई मतलब नहीं रह जाता है। आज कल दुनिया भर में एक ऐसी चीज हो रही है जो अनजाने में पति पत्नी के रिश्तों पर बुरा असर डाल रही है। इसे फबिंग कहा जाता है।

क्या होती है फबिंग (What is Phubbing)

फबिंग अंग्रेजी के दो शब्दों को मिलाकर बना है। फोन और स्नबिंग। स्नबिंग का अर्थ होता है किसी व्यक्ति की बातों पर ध्यान ना देते हुए उसे नजरअंदाज करना। फोन और स्नबिंग को मिलाकर बने फबिंग का मतलब हुआ कि सामने वाले की बातों को नजरअंदाज कर अपने फोन में घुसे रहना। जी हां, ज्यादातर कपल्स इस समस्या की चपेट में हैं। लोगों की शिकायत है कि उनका पार्टनर दिनभर, यहां तक कि रात को बेडरूम में भी फोन में ही बिजी रहता है।

Phubbing and relationships

फबिंग की लत ऐसी है कि आपको अपने पार्टनर की कोई बात सुनाई ही नहीं देती। यह आदत पति पत्नी या फिर किसी भी कपल के रिश्ते में दरार का बहुत बड़ा कारण बन रहा है। लोगों को ये लगने लगता है कि उनके पार्टनर के लिए उनसे ज्यादा जरूरी फोन ही है..या फिर उनके पति या पत्नी की नजर में उनकी कोई अहमियत ही नहीं है।

End Of Feed