क्या है Sleep Divorce? रिश्ते को बचाए रखने में क्यों माना जा रहा कारगर, जानिए इसके फायदे और नियम

Sleep Divorce Benefits: रात में अपने पार्टनर के साथ सोने के दौरान अगर आप उनकी कुछ आदतों से परेशान हैं, तो इसका सिंपल इलाज है- स्‍लीप डिवोर्स। बता दें, शब्द स्लीप डायवोर्स आजकल काफी ट्रेंड कर रहा। जानिए इस शब्द का सटीक मतलब क्या है और क्यों कपल्स के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।

sleep divorce, Relationship Tips, sleeping couples

What Is Sleep Divorce

Sleep Divorce Benefits In Hindi: दिनभर की थकान के बाद जब आप चैन की नींद लेने रात के वक्त अपने पार्टनर के साथ सोते हैं, तो उनकी कुछ अजीबोगरीब आदतों की वजह से सो नहीं पाते। नींद अच्छी न ले पाने से स्‍लीप एप्निया, मूड स्‍विंग, फोकस की कमी, पर्सनैलिटी में इफेक्ट और व्यवहार में बदलाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कपल के बीच रिश्‍ते में कड़वाहट पैदा हो सकती है। इस समस्‍या का एक मात्र समाधान है- स्‍लीप डिवोर्स। इन दिनों स्लीप डायवोर्स काफी ट्रेंड में चल रहा है, जिसे कपल्स के रिश्ते के लिए फायदेमंद भी बताया जा रहा है। इसी के साथ आइए जानते हैं आखिर ये है क्या और कैसे रिश्ते बचाने में कारगर माना जा रहा है।

क्या है स्लीप डायवोर्स?(What Is Sleep Divorce)

जब कोई अपने पार्टनर के तेज खर्राटे या कुछ अजीबोगरीब आदतों की वजह से परेशान होकर एक साथ सोने के बजाय सेपरेट बेडरूम में सोते हैं, तो उसे Sleep Divorce कहा जाता है। ऐसा करने से नींद में कोई बाध्यता नहीं होती और उन्हें चैन की नींद भी मिल जाती है। इसमें कोई झगड़े की बात नहीं होती बस अच्छी नींद और सुबह फ्रेश उठने के लिए कपल्स एक साथ न सोकर अलग-अलग सोते हैं।

स्लीप डायवोर्स रिश्ते बचाने में कैसे है फायदेमंद

  • इससे आप थकान के बाद चैन की नींद ले सकते हैं।
  • कपल्‍स को अपना पर्सनल स्‍पेस मिलता है।
  • इससे एक हेल्दी रिलेशनशिप मेंटेन रहता है।
  • रिश्ते में कड़वाहट की स्थिति नहीं बनती।
  • नींद की गुणवत्ता में सुधार आता है जिससे शारीरिक और मानसिक परेशानी नहीं होती।

सेपरेट सोने से अच्छी नींद आती है, जिससे आप सुबह एकदम फ्रेश और एनर्जेटिक फील करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited