बेसन में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह तैयार करें फैस पैक

अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं और सर्दी में स्किन की ड्राईनेस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बेसन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें फेस पैक बनाने का सही तरीका।

besan face pack

सर्दियों में स्किन काफी ड्राई होती है। ये समस्या 90 फीसदी लोगों के साथ होती है। स्किन ड्राई होने की वजह से चेहरे की नमी खत्म हो जाती है और आप डल दिखने लगते हैं। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बेसन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बेसन स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। बेसन में दूध या दही मिलाकर लगाने से काफी फायदा मिलता है। बेसन और दूध से बने पैक को लगाने से चेहरे का खोया नूर लौट सकता है। वहीं बेसन और दही मिलाकर लगाने से टैनिंग की समस्या कम होती है। लेकिन ये जानना बेहद जरूरी है कि बेसन में दही या दूध मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है?

बेसन में क्या मिलाकर लगाना चाहिए

बेसन और दूध

ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन में दूध मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनेगी। फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। फिर इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की रंगत साफ होगी।

End Of Feed