हनुमाजी के किरदार पर कब काम करेंगे अमीश त्रिपाठी, लेखक ने दिया जवाब

सेलेब्रिटी लेखक अमीश त्रिपाठी को उनकी सुपरहिट किताबों के लिए जाना जाता है। अब अमीश त्रिपाठी ने बताया कि वह कब हनुमानजी के किरदार पर किताब लिखने वाले हैं।

हनुमाजी के किरदार पर कब काम करेंगे अमीश त्रिपाठी, लेखक ने दिया जवाब

सेलेब्रिटी लेखक अमीश त्रिपाठी को उनकी सुपरहिट किताबों के लिए जाना जाता है। पौराणिक कथाओं को आज के समय के साथ जोड़कर पन्नों पर उतारने वाले लेखक अमीश त्रिपाठी इन दिनों अपनी नई किताब को लेकर चर्चा में हैं। हाल में रामचंद्र सीरीज की उनकी पुस्तक 'वॉर ऑफ लंका' आई थी और अब उन्होंने एक अहम अपडेट दिया है।

हाल ही में बिजनेस इनसाइडर को दिए एक इंटरव्यू में अमीश ने कई अहम खुलासे किए। इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि वह कब हनुमानजी के किरदार पर कुछ काम करेंगे, तो अमीश ने बताया, मैं वास्तव में इस पर काम सकता हूं। भगवान हनुमान का बहुत ही आकर्षक चरित्र हैं और निष्ठा का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहसच्चे हैं और यही बात उन्हें सम्मान और पूजा के योग्य बनाता है। मेरे मन में भगवान हनुमान के लिए एक अलग स्पिन-ऑफ कहानी है।'

कब होगा हनुमानजी की कहानी पर काम

इसी इंटरव्यू में अमीश त्रिपाठी ने बताया, 'मैं कुछ समय बाद इस पर काम करने की उम्मीद करता हूं। इसके अलावा गुरु वशिष्ठ और गुरु विश्वामित्र पर भी कहानी होगी और कैसे उनका रिश्ता दोस्ती से दुश्मनी में बदल गया।' अमीश की इस बात से पाठक काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी किताबों का पाठक बेसब्री से इंतजार करते हैं।

अमीश अब तक कई किताबें लिख चुके हैं। इनमें शिवा ट्रायोलॉजी की द ''इम्मार्टल्स ऑफ मेहुआ (2010), द सीक्रेट ऑफ नागाज (2011), द ओथ ऑफ द वायुपुत्राज (2013), इक्ष्वाकु के वंशज (2015), सीता-वॉरियर ऑफ मिथिला (2017) हैं। अमीश के मुताबिक, ये किताबें 4 मिलियन से ज्यादा बिक चुकी हैं। शिवा ट्रायोलॉजी भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाली किताब थी। वॉर ऑफ लंका, लीजेंड ऑफ सुहेलदेव, रावण उनकी काफी लोकप्रिय और बेस्टसेलर किताबें हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited