सिर दर्द में किस तेल से मालिश करना चाहिए? नेचुरल पेनकिलर साबित होते हैं ये 3 ऑयल, मिनटों में दिलाते हैं राहत

Oils For Headache: सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग पेनकिलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ नेचुरल ऑयल की मदद से भी सिर दर्द से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Oils Best for Headache
Oils For Headache: सिर दर्द एक समस्या है, इससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। सिर दर्द होने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, लेकिन जो कॉमन वजह है वो है तनाव, थकान, लंबे समय तक लैपटॉप और मोबाइल की स्क्रीन देखना। ऐसे में जब तेज सिर दर्द होता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए लोग पेनकिलर का सेवन करते हैं। लेकिन ये बात हम सभी जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा दवाओं का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी सिर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए तेल से मालिश करना अच्छा ऑप्शन माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं सिर दर्द से छुटकारा दिलाने में कौन कौन सा तेल कारगर साबित होता है।

सिरदर्द से छुटकारा दिलाएं ये ऑयल - Which oil is best for headache in hindi

मेन्थॉल ऑयल या पुदीने का तेल
मेन्थॉल ऑयल या पुदीने का तेल से मालिश करने से सिर दर्द से मिनटों में छुटकारा मिल सकता है। यह नसों को को ट्रिगर करके दर्द को सुन्न करता है। इसमें मौजूद मेन्थॉल मांसपेशियों को रिलैक्स करके दर्द को कम करने का काम करता है। ऐसे में अगर आप तेज सिरदर्द से परेशान हैं तो पुदीने के तेल से मालिश कर सकते हैं।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल तनाव को कम करने में सहायक साबित होता है। इस तेल का इस्तेमाल माइग्रेन जैसे सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है।
End Of Feed