गर्मियों में बालों के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद? जावेद हबीब से जानिए कैसे करें बालों की सही देखभाल

बालों की सेहत को लेकर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में चिपचिपाहट और गर्मी की वजह से लोग बालों में तेल लगाने से बचते हैं। लेकिन पसीना, धूल, गर्मी बालों को कमजोर कर देते हैं। इसलिए तेल लगाना भी जरूरी है।

गर्मियों में बालों के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद (Source:istock)

Oils for Hair care: बालों की सही देखभाल से ही बाल स्वस्थ, घने, चमकदार और लंबे हो सकते हैं। बालों के विशेषज्ञ हमेशा यही कहते हैं कि बालों की सेहत बनाए रखने के लिए तेल और शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। सर्दियों में लोग बालों में आसानी से तेल लगा लेते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में कुछ लोग इसे लेकर भ्रमित रहते हैं कि क्या गर्मियों में बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं। बालों की सेहत को लेकर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कुछ टिप्स दिए हैं।
उन्होंने कहा कि गर्मी में चिपचिपाहट और गर्मी की वजह से लोग बालों में तेल लगाने से बचते हैं। लेकिन पसीना, धूल, गर्मी बालों को कमजोर कर देते हैं। इसलिए तेल लगाना बेहद जरूरी है। इससे पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि इस मौसम में कौन सा तेल आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होगा। बालों के विशेषज्ञ जावेद हबीब एक खास तेल के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल गर्मियों में हर किसी को करना चाहिए।
गर्मी के मौसम में बालों को स्वस्थ रखने वाला अगर कोई तेल है तो वह सरसों का तेल है। इस तेल को लगाने से बाल अधिक चमकदार और चिकने होते हैं। इसके लिए बालों को धोने से 1-2 घंटे पहले थोड़ा सा सरसों का तेल लगाएं और फिर हेयर वॉश कर लें।
End Of Feed