DINK Lifestyle: हम दो हमारे जीरो...जानें कौन हैं डिंक कपल्‍स, भारत में तेजी से बढ़ रही है इनकी संख्या, क‍ितना सही जीवन का ये तरीका

DINK Lifestyle (DINK Full form): गिटनक्स मार्केट डेटा रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में DINKs की आबादी प्रति वर्ष 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। वहीं सर्चगेट की एक स्टडी के मुताबिक, भारत में लगभग 65% नवविवाहित कपल बच्चे नहीं करना चाहते हैं। इस डिंक जीवनशैली को बड़े शहरों के लोग ज्यादा अपना रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे ये छोटे शहरों की तरफ भी बढ़ रहा है।

DINK: Dual Income No Kids

DINK Lifestyle in Hindi: भारत में एक कहावत बहुत आम है- हम दो हमारे दो। मतलब हम दो और हमारे दो बच्चे। धीरे-धीरे ये कहावत बदल गई है। अब ज्यादातर का मानना है कि हम दो हमारा एक। वहीं अब ऐसे कपल्स की तादाद बढ़ रही है जो इस लाइफस्टाइल में यकीन करता है कि हम दो हमारा एक भी नहीं। हम बात उन कपल्स की कर रहे हैं जो शादी के बाद बच्चा नहीं करना चाहते हैं। ऐसे कपल्स में 99 प्रतिशत ऐसे हैं जो दोनों कमाते हैं। उनका फोकस अच्‍छे पैसे कमाकर अच्छी लाइफस्टाइल जीने पर होता है। इन्हें ही DINKs कहा जाता है। DINKs का मतलब है- डुअल इनकम नो किड्स (Dual Income No Kids)। आसान शब्दों में कहा जाए तो दोगुनी इनकम और कोई संतान नहीं। पिछले कुछ साल से सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा है।

Source: Pexels

अमृत तिवारी और तरनजीत कौर, दोनों पेशे से पत्रकार हैं। शादी से पहले ही दोनों ने तय कर लिया था कि उन्हें बच्चे नहीं करने हैं। अमृत तिवारी बताते हैं कि वह ऐसे किसी DINK कल्चर के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन उनके दिमाग में ये साफ था कि शादी के बाद उन्हें बच्चे नहीं करने। उनका मानना है कि वह शायद बच्चे की जिम्मेदारी ना संभाल पाएं इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया था। अमृत के मुताबिक वह अपनी लाइफ बिना बच्चों के बेहतर तरीके से जी सकते हैं। ऐसी सोच वाले तमाम कपल्स जाने-अनजाने डिंक कल्चर का हिस्सा बन रहे हैं।

कौन होते हैं DINK कपल्स

ये ऐसे कपल्स होते हैं जो परिवार बढ़ाने और अपना बुढ़ापा बच्चों के सहारे जीने में यकीन नहीं रखते। ये कपल्स कमाते तो अच्छा हैं लेकिन वो अपने पैसे खुद की खुशी, घूमने फिरने और अच्छी लाइफस्टाइल जीने में विश्वास रखते हैं। इन कपल्स में बहुत से ऐसे होते हैं जिन्हें लगता है कि पति पत्नी की खुशहाल जिंदगी के लिए बच्चे जरूरी नहीं हैं। इनके हिसाब से अगर आपके पास खूब पैसा है और जीवन में किसी तीसरे इंसान की जिम्मेदारी नहीं है तो आप ज्यादा खुश रह सकते हैं। डिंक कपल्स जिस तरह की लाइफस्टाइल चुनते हैं उसे चाइल्ड फ्री लाइफस्टाइल भी कहा जाता है।

End Of Feed