World Television Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस? जानें महत्व, इतिहास, कोट्स और थीम से लेकर संपूर्ण जानकारी
World Television Day In Hindi: आज भारत समेत पूरे विश्व में टेलीविजन दिवस मनाय जा रहा है। टीवी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बता दें टेलीविजन का अविष्कार साल 1927 में जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था। वहीं टीवी के इतिहास व महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 दिसंबर 1996 को टेलीविजन दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। जानें विश्व टेलीविजन दिवस का महत्व व इतिहास। साथ ही यहां आप इस अवसर पर स्पीच का फॉर्मेट भी देख सकते हैं।
विश्व टेलीविजन दिवस 2022
- हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस।
- 1927 में जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था टीवी का अविष्कार।
- भारत में पहली बार टीवी 15 दिसंबर 1959 को आया।
World Television Day In Hindi: आज यानी 21 नवंबर 2022 को पूरे विश्व में टेलीविजन दिवस (World Television Day)मनाया जा रहा है। टेलीविजन एक ऐसा जनसंचार का माध्यम है, जिससे आप शिक्षा, खबर और मनोरंजन की गतिविधियों से जुड़े रहते हैं, यह आप तक सूचना पहुंचाने का एक सटीक जरिया है। ब्लैक एंड व्हाइट से शुरू हुआ यह सफर आज के समय में स्मार्ट टीवी तक पहुंच (World Television Day 2022 Theme) चुका है। आज शायद ही कोई घर होगा, जहां टीवी ना मिले। टीवी ना केवल हमारे मनोरंजन का साधन है, बल्कि इसके जरिए देश दुनिया में होने वाली घटनाओं का भी पता चलता है। बता दें टेलीविजन का अविष्कार साल 1927 में जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था। वहीं टीवी के इतिहास व महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 दिसंबर 1996 को टेलीविजन दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद प्रतिवर्ष 21 नवंबर को टेलीविजन दिवस मनाया जाता है।
आपको शायद ही पता होगा कि टावी का अविष्कार होने के करीब तीन दशक बाद यह भारत में आया। टीवी का पहला ऑडिटोरियम आकाशवाणी भवन से बना। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था। वहीं भारत में पहला रंगीन प्रसारण 15 अगस्त 1982 को इंदिरा गांधी के भाषण से (World Television Day History)मनाया हुआ था। इसके बाद 90 के दशक में रामायण और महाभारत की शुरुआत हुई। विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्पीच का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं, क्यों मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस, महत्व व इतिहास से लेकर संपूर्ण जानकारी। साथ ही इस दिन यदि आप स्पीच देने जा रहे हैं, तो यहां आप अपनी स्पीच को शानदार बनाने के टिप्स भी जान सकते हैं।
कब हुआ टीवी का अविष्कार, जानें इतिहास
बता दें टेलीविजन की शुरुआत 1920 में हुई थी, वहीं इसके पांच साल बाद इंग्लैंड के इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने साल 1924 में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी का अविष्कार किया, इसके बाद फान्सवर्थ ने 1927 में पहले वर्किंग टीवी का निर्माण किया। लेकिन इस टीवी को भारत पहुंचने में करीब तीन दशक का समय लग गया। यूनेस्कों की मदद से भारत में पहली बार टीवी 15 दिसंबर 1959 को आया। इसके बाद कई मुश्कलों का सामना करते हुए नई दिल्ली में दूरदर्शन केंद्र की स्थापना की गई और साल 1959 में ऑल इंडिया रेडियो ने रोजाना टीवी ट्रांसमिशन शुरू किया।
World Television Day Importance, टेलीविजन दिवस का महत्व
टेलीविजन का आज हमारे जीवन में विशेष महत्व है। टीवी ना केवल हमारे मनोरंजन का साधन है बल्कि यह हमें देश दुनिया में होने वाली घटनाओं से भी रूबरू करवाता है। टेलीविजन के महत्व को देखते हुए, संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1996 में विश्व टेलीविजन दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद से प्रति वर्ष 21 नवंबर को टेलीविजन दिवस मनाया जाता है।
बक्सा बदला स्मार्ट टीवी में
आपको याद होगा कि, शुरुआत में टीवी एक बक्से के रूप में होती थी, इसे ऑन करने से पहले जिस प्रकार घर का दरवाजा खोलना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार शटर खींचना पड़ता था। एक टीवी के सामने बैठकर पूरा गांव दूरदर्शन चैनल देखता था। वहीं आज यह बक्सा स्लिम एलईडी टीवी में बदल चुका है। आज बजार में एलईडी से लेकर स्मार्ट टीवी उपलब्ध है।
कुछ इस तरह तैयार करें स्पीच
विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर, यदि आप स्पीच देने जा रहे हैं, तो अपनी स्पीच में इस दिन के इतिहास व महत्व को अवश्य शामिल करें। साथ ही अपनी स्पीच की शुरुआ टेलीविजन पर कोट्स व शायरी से करें। फिर सभा में उपस्थित लोग कैसे अपनी सीट से खड़े होकर तालयां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस बीच आप अपने जीवन से जुड़ी किसी कहानी का जिक्र भी कर सकते हैं, इससे लोगों की दिलचस्पी आपके स्पीच के प्रति बनी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited