World Television Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस? जानें महत्व, इतिहास, कोट्स और थीम से लेकर संपूर्ण जानकारी

World Television Day In Hindi: आज भारत समेत पूरे विश्व में टेलीविजन दिवस मनाय जा रहा है। टीवी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बता दें टेलीविजन का अविष्कार साल 1927 में जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था। वहीं टीवी के इतिहास व महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 दिसंबर 1996 को टेलीविजन दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। जानें विश्व टेलीविजन दिवस का महत्व व इतिहास। साथ ही यहां आप इस अवसर पर स्पीच का फॉर्मेट भी देख सकते हैं।

विश्व टेलीविजन दिवस 2022

मुख्य बातें
  • हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस।
  • 1927 में जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था टीवी का अविष्कार।
  • भारत में पहली बार टीवी 15 दिसंबर 1959 को आया।

World Television Day In Hindi: आज यानी 21 नवंबर 2022 को पूरे विश्व में टेलीविजन दिवस (World Television Day)मनाया जा रहा है। टेलीविजन एक ऐसा जनसंचार का माध्यम है, जिससे आप शिक्षा, खबर और मनोरंजन की गतिविधियों से जुड़े रहते हैं, यह आप तक सूचना पहुंचाने का एक सटीक जरिया है। ब्लैक एंड व्हाइट से शुरू हुआ यह सफर आज के समय में स्मार्ट टीवी तक पहुंच (World Television Day 2022 Theme) चुका है। आज शायद ही कोई घर होगा, जहां टीवी ना मिले। टीवी ना केवल हमारे मनोरंजन का साधन है, बल्कि इसके जरिए देश दुनिया में होने वाली घटनाओं का भी पता चलता है। बता दें टेलीविजन का अविष्कार साल 1927 में जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था। वहीं टीवी के इतिहास व महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 दिसंबर 1996 को टेलीविजन दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद प्रतिवर्ष 21 नवंबर को टेलीविजन दिवस मनाया जाता है।

आपको शायद ही पता होगा कि टावी का अविष्कार होने के करीब तीन दशक बाद यह भारत में आया। टीवी का पहला ऑडिटोरियम आकाशवाणी भवन से बना। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था। वहीं भारत में पहला रंगीन प्रसारण 15 अगस्त 1982 को इंदिरा गांधी के भाषण से (World Television Day History)मनाया हुआ था। इसके बाद 90 के दशक में रामायण और महाभारत की शुरुआत हुई। विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्पीच का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं, क्यों मनाया जाता है विश्व टेलीविजन दिवस, महत्व व इतिहास से लेकर संपूर्ण जानकारी। साथ ही इस दिन यदि आप स्पीच देने जा रहे हैं, तो यहां आप अपनी स्पीच को शानदार बनाने के टिप्स भी जान सकते हैं।

कब हुआ टीवी का अविष्कार, जानें इतिहास

बता दें टेलीविजन की शुरुआत 1920 में हुई थी, वहीं इसके पांच साल बाद इंग्लैंड के इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने साल 1924 में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी का अविष्कार किया, इसके बाद फान्सवर्थ ने 1927 में पहले वर्किंग टीवी का निर्माण किया। लेकिन इस टीवी को भारत पहुंचने में करीब तीन दशक का समय लग गया। यूनेस्कों की मदद से भारत में पहली बार टीवी 15 दिसंबर 1959 को आया। इसके बाद कई मुश्कलों का सामना करते हुए नई दिल्ली में दूरदर्शन केंद्र की स्थापना की गई और साल 1959 में ऑल इंडिया रेडियो ने रोजाना टीवी ट्रांसमिशन शुरू किया।

End Of Feed