Hair Care Tips: बालों में शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना क्यों है जरूरी? ये है हेयर केयर का बेसिक रूल

Hair Care Tips, Benefits Of Applying Conditioner: बालों को शैम्पू करने के बाद कुछ लोग कंडीशनर लगाते हैं तो कुछ नहीं। इससे बाल काफी ड्राई, उलझे से हो जाते हैं। ऐसे में जानना जरूरी है कि हेयर में शैम्पू लगाने के बाद कंडीशनर लगाने से क्या होता है। क्या होते हैं इसके फायदे।

Why conditioner important after shampooing hair

Why conditioner important after shampooing hair

Hair Care Tips,Benefits Of Applying Conditioner: बालों को साफ-सुथरा, शाइनी, हेल्दी रखने के लिए आप सप्ताह में एक या दो बार शैम्पू करते हैं। शैम्पू करने के बाद बाल बहुत ज्यादा रूखे, उलझे से हो जाते हैं। इसके लिए आमतौर पर लोग बालों में कंडीशनर लगाते हैं। आखिर शैम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाने से बालों में क्या होता है? क्या शैम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाना जरूरी होता है। अगर नहीं लगाएं तो क्या होगा? दरअसल, कई सारे लोग ऐसे हैं जो बालों में सिर्फ शैम्पू ही करते हैं। चलिए जानते हैं शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

शैम्पू करने के बाद कंडीशनर क्यों लगाना चाहिए?हर कोई सप्ताह में एक या दो बार बालों में शैम्पू करता है। कई बार हार्श, केमिकल युक्त शैम्पू से बाल बहुत ज्यादा रफ, ड्राई, उलझे-उलझे हो जाते हैं। ऐसे में बालों के लिए कंडीशनर करना जरूरी हो जाता है। दरअसल, कंडीशनर हेयर केयर रूटीन में एक बेहद ही आवश्यक तत्व है। कंडीशनर बालों की सेहत, लुक को बेहतर करने के साथ ही मैनेज करना भी आसान बनाता है। शैम्पू लगाने से आपके बालों, स्कैल्प पर जमी गंदगी, तेल, डैंड्रफ की समस्या दूर होती है, वहीं कडीशनर का काम है स्कैल्प में नमी बनाए रखना, बालों को पोषण देना।

बालों में कंडीशनर लगाने के फायदे1) शैम्पू करने के बाद अक्सर बाल बहुत हार्श, ड्राई, उलझे से लगने लगते हैं। ऐसे में कंडीशनर लगाने से बालों में नमी का बैलेंस बना रहता है। शैम्पू अगर बहुत ज्यादा केमिकल युक्त होगा तो इसे अप्लाई करने के बाद बालों के नेचुरल ऑयल कम हो जाते हैं, जिससे बाल ड्राई, ब्रिटल हो जाते हैं। ऐसे में कंडीशनर अप्लाई करने से हेयर में नमी बरकरार रहती है। इससे बाल स्मूद, सॉफ्ट तो होते ही हैं, इन्हें मैनेज करना भी आसान होता है।

2) जब आप बालों में शैम्पू अप्लाई करते हैं तो उलझे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं। कंडीशनर में मौजूद सामग्री उलझे बालों को आसानी से सुलझाने के काम करते हैं। इससे ब्रेकेज, दो मुंहे बालों की समस्या भी नहीं होती है। बालों से नमी गायब नहीं होती है और लंबे या घुंघराले बाल बहुत अधिक उलझते नहीं हैं।

3) बालों में शैम्पू लगाने के बाद कंडीशनर करने से हेयर टेक्सचर और एलास्टिसिटी में सुधार होता है। ऐसे में जब आप लगातार बालों में कंडीशनर लगाते हैं तो ब्रेकेज और डैमेज होने से बचते हैं। हेयर शाफ्ट मजबूत होते हैं। प्रोटीन की कमी नहीं होती है। डैमेज और डल हेयर में शाइन आती है।

4) कंडीशनर लगाने से बालों को वातावरण के कारण होने वाले नुकसान से आप बचा सकते हैं। इससे यूवी किरणें, प्रदूषण, धूल-गंदगी, हीट स्टाइलिंग के कारण होने वाले नुकसान से बचाव होता है। साथ ही बाल हेल्दी और वाइब्रेंट नजर आते हैं।

5) जब आप कंडीशनर करते हैं और बाल सूखते हैं तो कंघी करने में आसानी होती है। आप मनचाहा हेयर स्टाइल बना सकते हैं।

इतना ही नहीं, कंडीशनर लगाने से स्कैल्प की सेहत अच्छी बनी रहती है। शैम्पू लगाने से स्कैल्प क्लिंज होता है, पर कंडीशनर अप्लाई करने से स्कैल्प में होने वाली इर्रिटेशन, इचिंग, ड्राइनेस, पपड़ी आदि दूर होती है। हेल्दी पीएच बैलेंस बरकरार रहता है। नेचुरल मॉइस्चर लेवल बरकरार रहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

    महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

    अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

    अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

    Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

    Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

    Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

    Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

    उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

    उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited