Full Moon Week: पूर्णिमा वाले सप्ताह का सामने आया एक चौंकाने वाला सच, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Full Moon Week: विश्लेषण करने पर पता चला कि जो लोग पूर्णिमा वाले सप्ताह में दोपहर तीन से चार बजे के बीच सितंबर महीने में आत्महत्या कर सकते हैं, उनमें ब्लड बायोमार्कर एक जीन होता है जो शरीर की जैविक घड़ी को नियंत्रित करता है।



Full Moon Week Suicides: पूर्णिमा वाले हफ्ते में ज्यादा होती है आत्महत्या।
Full Moon Week: सदियों से लोगों को संदेह है कि पूर्णिमा (Full Moon) के दौरान लोगों में रहस्यमय परिवर्तन हो सकते हैं। अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के मनोचिकित्सकों ने पाया है कि पूर्णिमा के दौरान आत्महत्या से होने वाली मौतें (Suicides Deaths Cases) बढ़ जाती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार पूर्णिमा से बढ़ी हुई रोशनी उस अवधि के दौरान आत्महत्याओं में वृद्धि का कारण हो सकती है। परिवेश की रौशनी की शरीर, दिमाग और व्यवहार की जैव घड़ी तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिससे यह तय होता है कि हम कब जागते और कब सोते हैं।
रात के समय, जब अंधेरा होना चाहिए, पूर्णिमा में प्रकाश बढ़ने से लोगों पर उसका प्रभाव पड़ता है। टीम ने 2012-2016 के बीच इंडियाना प्रांत में हुई आत्महत्याओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि पूर्णिमा के सप्ताह के दौरान आत्महत्या से होने वाली मौतें काफी बढ़ गई थीं। उन्होंने ये भी पाया कि 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में इस दौरान आत्महत्या की घटनाएं और भी ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं।
दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच के समय और सितंबर में होती हैं ज्यादा आत्महत्याएं
साथ ही उन्होंने आत्महत्या के समय और महीनों पर भी ध्यान दिया और पाया कि दोपहर बाद 3 बजे से 4 बजे के बीच के समय और सितंबर के महीने में आत्महत्याएं ज्यादा होती हैं। डिस्कवर मेंटल हेल्थ नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध में अध्ययन के लेखक अलेक्जेंडर निकुलेस्कु ने लिखा, हम इस परिकल्पना का विश्लेषण करना चाहते थे कि पूर्णिमा के आसपास की अवधि के दौरान आत्महत्याएं बढ़ जाती हैं और यह जानना चाहते थे कि क्या उस दौरान आत्महत्या के जोखिम वाले मरीजों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
निकुलेस्कु और उनकी टीम ने मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों जैसे चिंता, अवसाद और अभिघातजन्य तनाव विकार तथा दर्द के लिए ब्लड बायोमार्कर परीक्षण विकसित कर चुकी है। अधिकारियों द्वारा मौत के बाद लिए गए रक्त के नमूनों का उपयोग करके, टीम ने ये पता लगाया कि आत्महत्या करने वालों में कौन से बायोमार्कर मौजूद थे। निकुलेस्कु ने कहा, हमने आत्महत्या के लिए शीर्ष ब्लड बायोमार्कर की एक सूची का परीक्षण किया जिसे हमने पिछले अध्ययनों में पहचाना था।
विश्लेषण करने पर पता चला कि जो लोग पूर्णिमा वाले सप्ताह में दोपहर तीन से चार बजे के बीच सितंबर महीने में आत्महत्या कर सकते हैं, उनमें ब्लड बायोमार्कर एक जीन होता है जो शरीर की जैविक घड़ी को नियंत्रित करता है। शोधकर्ता ने कहा, बायोमार्कर का उपयोग करते हुए हमने पाया कि शराब की लत या अवसाद वाले लोग इन समय अवधि के दौरान अधिक जोखिम में हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्महत्या में परिवेशी प्रकाश और जैविक घड़ी के प्रभाव का अधिक बारीकी से अध्ययन करने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कि लोग कैसे सोते हैं और प्रकाश के संपर्क में कैसे आते हैं। अध्ययन में कहा गया है, प्रकाश में परिवर्तन अन्य जोखिम कारकों के साथ कमजोर लोगों को प्रभावित कर सकता है।
दिनभर की थकान से हो सकता है आत्महत्याएं ज्यादा होने का संबंध
दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच आत्महत्याएं ज्यादा होने का संबंध दिनभर की थकान से हो सकता है। साथ ही उस दिन शुरुआत कम प्रकाश से होने से जैविक घड़ी जीन और सर्केडियन क्लॉक जीन और कोर्टिसोल में कमी भी इसकी वजह हो सकती है। सितंबर में, बहुत से लोग गर्मियों की छुट्टियों के अंत का अनुभव कर रहे होते हैं, जो तनाव का कारण बन सकता है, साथ ही मौसमी भावात्मक विकार प्रभाव भी, क्योंकि वर्ष के उस समय के दौरान दिन का प्रकाश कम हो जाता है। निकुलेस्कु ने कहा कि हमारा अध्ययन दिखाता है कि पूर्णिमा, पतझड़ का मौसम और देर से दोपहर आत्महत्या के लिए बढ़ते जोखिम के अस्थायी समय हैं, खासकर उन व्यक्तियों के लिए जो अवसाद या शराब के उपयोग के विकारों से पीड़ित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पसीने पर 15 मशहूर शेर: न मैं समझा न आप आए कहीं से, पसीना पोछिए अपनी जबीं से.., दिल जीत लेगी पसीने पर शायरी
सेहत, स्वाद और परंपरा के प्रतीक है मिट्टी के बर्तन, सौंधी खुशबू से लेकर अनोखे स्वाद का सफर
Best Eyeliner Styles: सिंपल से लुक में भी लग जाएंगे चार चांद, बस गर्ल्स ट्राई करें ये आईलाइनर स्टाइल्स
Breadcrumbing: रिश्तों को दीमक की तरह कर रही है खोखला, फंसते जा रहे युवा, जानिए क्या बवाल है ये ब्रेड क्रम्बिंग
How To Remove Legs Tanning: ऐसे चुटकियों में दूर हो जाएगी पैरों की टैनिंग, देखें घर पर टैनिंग कैसे हटाएं
Who Won Yesterday IPL Match 16 April 2025, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में दी राजस्थान रॉयल्स को पटखनी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
पटना में महागठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा; तेजस्वी ने बताई अंदर की बात!
Kesari 2 Advanve Booking Report: अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज से पहले किया 50 लाख का कारोबार, गदगद हुए मेकर्स
IPL 2025: डेनियल विटोरो ने बताया बल्ले के आकार की जांच का पड़ेगा कितना असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited