Tips for Senior Citizens: घर में हैं बुजुर्ग तो इन सर्दियों में पहले ही करें ये तैयारियां

Tips for Senior Citizens: सर्दियों में बुजुर्गों को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है, ताकि उनकी बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सके। अगर आपके घर में बुजुर्ग सदस्य रहते हैं तो अपने घर में कुछ चीजों को जरूर रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी देखभाल अच्छे से हो सके। आइए जानते हैं सर्दियों में बुजुर्गों की कैसे करें देखभाल?

सर्दियों में बुजुर्गों की कैसे करें देखभाल

मुख्य बातें
  • सर्दियों में बुजुर्गों को दें गर्म पानी
  • काढ़ा बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए है जरूरी
  • हॉट बैग घर में जरूर रखें।

Tips for Senior Citizens: भारत के कई इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में बढ़ती सर्दी के बीच बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। खासतौर पर अगर आपके घर में बुजुर्ग सदस्य रहते हैं, तो इस सीजन में उनकी एक्स्ट्रा देखभाल करें। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंड लगना कोई बीमारी नहीं होती है, लेकिन अगर लगातार लंबे समय तक ठंड लग रही हो तो इस स्थिति में अन्य बीमारियां बढ़ने की संभावना होती है। खासतौर पर बुजुर्गों को ठंड बढ़ने पर कई तरह की बीमारियां बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए उनकी अच्छे से देखभाल जरूरी है। आइए जानते हैं सर्दियों में बुजुर्गों की कैसे करें देखभाल?

सर्दियों में बुजुर्गों की कैसे करें देखभाल

गर्म पानी दें

सर्दियों में बुजुर्गों की देखभाल के लिए सुबह सबसे पहले 1 गिलास गर्म पानी दें। अगर हो सके तो पूरे दिनभर उन्हें गुनगुना पानी पिलाएं। इससे ठंड से बचने में काफी मदद मिल सकती है।

End Of Feed