Winter care for seniors: सर्दियों में बुजुर्गों रहेंगे तंदुरुस्त, इन चार टिप्स में छिपा है अच्छी सेहत का राज

ठंड के मौसम में तापमान में कमी के चलते जोड़ों के ब्लड वेसल्स में सिकुड़न हो जाती है, जो कि जोड़ों में अकड़न और दर्द का कारण बनने लगती है। सर्दियों के मौसम में आम तौर पर जोड़ों के दर्द के साथ-साथ घुटनो कूल्हों हाथ और पैरों में दर्द हो सकता है।

कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों का ऐसे रखें ख्याल

मुख्य बातें
  • ठंड में अपने घर के बड़ों का इस तरह रखें ख्याल
  • सर्दियों में पुरानी चोट का दर्द फिर से तेज उभर जाता है
  • इस मौसम में बुजुर्गों के घुटने, कुल्हों सहित हाथ-पैरों में दर्द रहता है

ठंड के मौसम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को सर्दियों में खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सर्दियों में ठंड के कारण सोने और उठने का समय तो बदल ही जाता है, वहीं सर्दियों में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिसके कारण मौसमी बीमारियों और अन्य संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के मौसम में बुजुर्गों के हड्डियों और जोड़ों में दर्द की शिकायत भी बढ़ जाती है। पुराने से पुराने दर्द भी ठंड के मौसम में ज्यादा परेशान करने लगते हैं।

संबंधित खबरें

सर्दियों के मौसम में हमारे दिल के आसपास के खून को गरम रखना जरूरी होता है, जिसके कारण शरीर के अंगों में खून की आपूर्ति कम हो जाती है। आर्थराइटिस की समस्या महिलाओं में अधिक देखी जाती है। गठिया से पीड़ित व्यक्तियों को ठंड के मौसम में बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed