Adrak Ka Halwa: सर्दियों में रहना है खांसी-जुकाम से दूर तो खाएं अदरक का हलवा, यहां से जानें आसान रेसिपी
Adrak Ka Halwa: सर्दियों के मौसम में अदरक का हलवा खाने से सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफों से काफी आराम मिलता है। ये हलवा आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए इस हेल्दी और टेस्टी डिश की आसान रेसिपी लेकर आए हैं।
अदरक का हलवा
1. किलो अदरक- 500 ग्राम
2. गुड़- 1 कप
3. बादाम- 1/2 कप
4. काजू- 1/2 कप
5. किशमश- 20
6. घी- 2 चम्मच
7. अखरोट- 1/4 कप
अदरक का हलवा बनाने की रेसिपी-
1. सबसे पहले अदरक को छीलकर अच्छी तरीके से काट लें और उन्हें ब्लेंडर में डालकर मोटा पोस्ट बना लें।
2. अब ग्राइंडर में काजू, अखरोट और बादाम डालकर दरदरा मिश्रण बनाएं।
3. अब एक पैन लें और घी को अच्छे से गर्म करें।
4. जब घी गर्म हो जाए तो अदरक का मिश्रण इसमें डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
5. इस मिश्रण को करीब 15 मिनट तक चलाते रहें। इसे अच्छी तरह भूनें।
6. अब इसमें गुड़ को डालकर अच्छी तरह से मिला लें और पूरी तरह पिघटने दें।
7. इसके बाद किशमिश और पिसे मेवे को इसमें मिला दें और करीब 5 मिनट तक या हलवा जब तक गाढ़ा न हो जाए, उसे पका लें।
8. अब हलवा तैयार हो गया है, इसे नट्स से सजा कर सर्व करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Foods To Reduce Hair Fall: हेयरफॉल बन रहा गंजेपन का कारण, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स, जड़ से मजबूत होंगे बाल
Faiz Ahmad Faiz Shayari: मुझसे पहली सी मुहब्बत मेरे महबूब न मांग.., किसी जादू से कम नहीं हैं फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के ये 21 शेर
How To Make Rice Water For Face: चेहरा पर आएगा 440 वोल्ट वाला निखार, बस घर पर ही ऐसे बनाएं खास Rice Water
Happy Birthday Wishes For Love: इन रोमांटिक शायरी, कोट्स से दें अपनी महबूबा को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये प्यार भरे संदेश
Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images: नए साल के बधाई संदेशों का इस तरह दें जवाब, यहां देखें Same to You Wishes Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited