Homemade Winter Cream For Oily Skin: सर्दियों में भी बरकरार रहेगा चांद सा गोरा निखार, बस घर में पड़ी चीजों से तैयार करें चेहरे के लिए उपचार
Homemade Winter Cream For Oily Skin: सर्दियों में त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। खासतौर से आयली स्किन वालों को पिंपल भी हो जाते हैं, ऐसे में बेदाग त्वचा के लिए आप सर्दियों में खास ऑयल फ्री होममेड विंटर क्रीम बना सकते हैं। देखें घर पर क्रीम कैसे बनाएं, ऑयली स्किन के लिए क्रीम।
Homemade Winter Night cream for oily skin
Homemade Winter Cream For Oily Skin: कड़कड़ाती सर्दियों में हमारी त्वचा को कुछ ऐसा चाहिए जिससे उसकी चमक और रंगत बनी रहे। कभी-कभी हम इसके लिए महंगे स्किन प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो कभी दादी-नानी के घरेलु नुस्खे फॉलों करते हैं। लेकिन एक बात जो ध्यान रखने वाली होती है वो है हमारी स्किन का टाइप। रूखी त्वचा के लिए ऑयल बेस्ड क्रीम होती हैं तो वही ऑयली स्किन के लिए ड्राई मॉइस्चराइजर होते हैं। लेकिन अगर आप घर बैठे ही एक ऐसी नेचुरल और हर्बल विंटर फेस क्रीम बना ले जिसके कोई साइड इफेक्ट्स न हो तो ? आज हम आपको एक शानदार होममेड फेस क्रीम की डिटेल्स देंगे जो कि ऑयल फ्री है और कारगर है। यहां देखें सर्दियों के लिए शानदार विंटर क्रीम फॉर ऑयली स्किन, घर पर क्रीम कैसे बनाएं, होममेड विंटर क्रीम।
How to Make Homemade Winter Cream For Oily Skin
Winter Face Cream बनाने की सामग्री, विधि और उपयोग
सामग्री:
1. एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
2. गुलाब जल - 1 बड़ा चम्मच
3. नारियल का तेल या अखरोट का तेल - 1 छोटा चम्मच
4. विटामिन ई कैप्सूल - 1 कैप्सूल
5. नींबू का रस - 3-4 बूंदें
विधि:
1. बेस तैयार करें:
एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
2. तेल मिलाएं:
अब इसमें नारियल का तेल या अखरोट का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करें।
3. विटामिन ई और नींबू:
विटामिन ई कैप्सूल और नींबू की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से मिलाएं।
4. मिक्स और स्टोर:
इसे अच्छे से फेंटें जब तक क्र्रीमी टेक्सचर न आ जाए। इसे एक साफ एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें।
उपयोग:
रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करके इस क्रीम को लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें ताकि क्रीम त्वचा में अच्छे से समा जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
घर पर ही ऐसे करें ऊनी कपड़ों को साफ, जानें वुलन कपड़ों को धोने का सही तरीका, ऐसी होगी सफाई कि हमेशा दिखेंगे नए जैसे
Wedding Cake Designs: हाथी, ढोलक और चुन्नी से सजा देसी शादी का केक, देखें इंडियन वेडिंग केक के खूबसूरत डिजाइन्स, Trendy Bridal Cake Designs Photo
सर्दी का स्वाद: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मेथी मलाई मटर, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग, देखें Easy Methi Malai Matar Recipe
Happy Birthday Bro: तू भाई नहीं भगवान है, तू मेरा सपना तू मेरी जान है.., इन दिलजीत संदेशों से भाई को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं
स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं किचन में रखी ये चीजें, लगाते ही आएगा ग्लो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited