Homemade Winter Cream For Oily Skin: सर्दियों में भी बरकरार रहेगा चांद सा गोरा निखार, बस घर में पड़ी चीजों से तैयार करें चेहरे के लिए उपचार

Homemade Winter Cream For Oily Skin: सर्दियों में त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। खासतौर से आयली स्किन वालों को पिंपल भी हो जाते हैं, ऐसे में बेदाग त्वचा के लिए आप सर्दियों में खास ऑयल फ्री होममेड विंटर क्रीम बना सकते हैं। देखें घर पर क्रीम कैसे बनाएं, ऑयली स्किन के लिए क्रीम।

Homemade Winter Night cream for oily skin

Homemade Winter Cream For Oily Skin: कड़कड़ाती सर्दियों में हमारी त्वचा को कुछ ऐसा चाहिए जिससे उसकी चमक और रंगत बनी रहे। कभी-कभी हम इसके लिए महंगे स्किन प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो कभी दादी-नानी के घरेलु नुस्खे फॉलों करते हैं। लेकिन एक बात जो ध्यान रखने वाली होती है वो है हमारी स्किन का टाइप। रूखी त्वचा के लिए ऑयल बेस्ड क्रीम होती हैं तो वही ऑयली स्किन के लिए ड्राई मॉइस्चराइजर होते हैं। लेकिन अगर आप घर बैठे ही एक ऐसी नेचुरल और हर्बल विंटर फेस क्रीम बना ले जिसके कोई साइड इफेक्ट्स न हो तो ? आज हम आपको एक शानदार होममेड फेस क्रीम की डिटेल्स देंगे जो कि ऑयल फ्री है और कारगर है। यहां देखें सर्दियों के लिए शानदार विंटर क्रीम फॉर ऑयली स्किन, घर पर क्रीम कैसे बनाएं, होममेड विंटर क्रीम।

How to Make Homemade Winter Cream For Oily Skin

Winter Face Cream बनाने की सामग्री, विधि और उपयोग

सामग्री:

1. एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच

2. गुलाब जल - 1 बड़ा चम्मच

3. नारियल का तेल या अखरोट का तेल - 1 छोटा चम्मच

4. विटामिन ई कैप्सूल - 1 कैप्सूल

End Of Feed