Winter Skin Care Routine: क्रिसमस पार्टी से पहले चाहिए दमकती त्वचा, तो आज ही फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन
Winter Skin Care Routine: सर्दियों में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ नेचुरल स्किन केयर रूटीन के जरिए स्किन की देखभाल की जा सकती है।
Winter Skin Care Routine
Winter Skin Care Routine: सर्दियों में त्वचा डल और बेजान हो जाती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन की खास देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। अगर सही से स्किन की देखभाल ना की जाए तो स्किन ड्राई होकर फटने लगती है। इसलिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लोग स्किन केयर रूटीन में महंगे प्रोडक्ट्स शामिल करते हैं। जबकि आपको शायद मालूम नहीं है कि कुछ सिंपल चीजों को फॉलो कर स्किन का ध्यान रखा जा सकता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों में किस तरह आप स्किन की देखभाल कर सकते हैं।
क्लींजिंग
सर्दियों में स्किन की सफाई करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करें जो स्किन को नमी पहुंचाए। वहीं गर्म पानी के इस्तेमाल से हमेशा बचें। गर्म पानी का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई और डल हो सकती है।
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप हाइलूरोनिक एसिड, शीया बटर, और ग्लिसरीन वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक्सफोलिएट करें
डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप स्किन को एक्सफोलिएट करना ना भूलें। बस इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे स्क्रब या एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें जो स्किन को डैमेज ना करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited