Skin Care: सर्दियों में स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं ऐसे सनस्क्रीन क्रीम, यूज करने से पहले जान लें ये बातें

Sunscreen Winter Care Tips: गर्मी के साथ-साथ सर्दियों में भी सनस्क्रीन काफी जरूरी होता है। सनस्क्रीन त्वचा को धूप के हानिकारक किरणों के साथ-साथ सनटैन से भी बचाता है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि वह साइंटिफिकली अप्रूव्ड है या नहीं। जानिए क्या है ऐसे सनस्क्रीन के फायदे।

Sunscreen Cream

मुख्य बातें
  • हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना चाहिए।
  • सनस्क्रीन धूप की किरणों के साथ सनटैन से बचाता है।
  • साइंटिफिकली अप्रूव्ड सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल।
Winter Skin care: सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल गर्मी के दिनों में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह अवधारणा गलत है। चूकि चेहरे पर धूप हर मौसम में पड़ती है, तो भला सनस्क्रीन गर्मियों में ही क्यों? यह जरूर है कि गर्मी में धूप की किरणें काफी तेज होती हैं, जबकि दूसरे मौसम में यह नर्म होती है। लेकिन धूप जब भी त्वचा पर पड़ती है उसे नुकसान ही पहुंचाती है। इस कारण हमें हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना चाहिए, ताकि त्वचा को धूप के हानिकारक किरणों के साथ-साथ सनटैन से भी बचाया जा सके।
संबंधित खबरें
CosIQ की फाउंडर व सीईओ कनिका वत्स के मुताबिक यह जानना भी बहुत जरूरी है कि हम किस प्रकार के सनस्क्रीन का उपयोग कर रहे हैं। आजकल बाजार में कई तरह के सनस्क्रीन उपलब्ध हैं और सभी अच्छे होने का दावा करते हैं। ऐसे में सही का चुनाव कर पाना थोड़ा मुश्किल है। आपके लिए यह जरूरी है कि आप उसको चुनें जो साइंटिफिकली या क्लिनिकल ट्रायल द्वारा अप्रूव्ड हैं। ऐसे सनस्क्रीन के उपयोग के कई फायदे हैं और सबसे महत्त्वपूर्ण यह कि वो त्वचा पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं छोड़ते हैं।
संबंधित खबरें
साइंटिफिकली या क्लिनिकल ट्रायल द्वारा अप्रूव्ड सनस्क्रीन के फायदे
संबंधित खबरें
End Of Feed