Mint Leaves for Skin: स्किन को बेदाग और चमकदार बनाने में असरदार है पुदीने की पत्तियां, ऐसे करें यूज
Mint Leaves for Skin: पुदीने की पत्तियां हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। इन पत्तियों की चटनी किसी भी खाने के साथ बहुत टेस्टी लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि त्वचा की देखभाल के लिए भी पुदीने की पत्तियां एक बढ़िया उपाय है। स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे दाग धब्बे और मुहांसों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।
इस तरीके से पुदीने की पत्तियों से पाएं बेदाग त्वचा
- चेहरे की खूबसूरती के लिए पुदीने का ऐसे करें इस्तेमाल
- त्वचा की देखभाल के लिए पुदीना एक बढ़िया उपाय है
- मुंहासे और दाग-धब्बों के लिए मिंट की पत्तियां फायदेमंद होती है
हमारी त्वचा के लिए पुदीने के कई अन्य लाभ भी हैं, जिसके लिए आप कुछ DIY का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बना सकते हैं।
कील मुंहासों के लिए-
मिंट की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है जो दाग धब्बे और कील मुंहासों को दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए इसकी पत्तियों को पीसकर एक अच्छा पेस्ट तैयार करें और आप इसमें रोज वॉटर की कुछ बूंदों को भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर कमरे के तापमान वाले पानी से अपने चेहरे को धोएं।
बढ़ती उम्र के लिए-
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है उसी तरीके से चेहरे पर कई तरीके की परेशानियां होने लगती हैं, जिसमें दाग धब्बे होना आम समस्या है। इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को तोड़कर साफ कर लें और फिर इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से करने पर पिगमेंटेशन की दिक्कत दूर होने लगती है।
झुर्रियों को दूर हटाए-
पुदीने की पत्तियों को यूज करके झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। इसके लिए दही और मिंट की पत्तियों के जूस की जरूरत होती है। साथ ही शहद को मिलाकर भी लगाने से कई लाभ मिलते हैं।
यह हरी और ताजी पत्तियां आपकी त्वचा को साफ करने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मददगार मानी जाती हैं। जिन लोगों की स्किन का कलर डार्क होता है, वह पुदीना के पत्तियों का इस्तेमाल इसकी रंगत को निखारने के लिए कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited